शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति कलश के भव्य पूजन व स्वागत में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब
1 min read

शांतिकुंज हरिद्वार से आए शक्ति कलश के भव्य पूजन व स्वागत में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वाधान में शांतिकुंज हरिद्वार से चलकर आया शक्ति कलश नगर में पहुंचने पर पूजन एवं भव्य स्वागत किया गया शक्ति कलश बैंड बाजा के साथ जयकारा लगाते हुए बाजार में होते हुएं तालाब मंदिर पर स्थित गायत्री मंदिर पर समापन हुआ वहां पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया कलश का पूजन चेयरमैन प्रतिनिधि राजा चौहान ने श्रद्धापूर्वक किया।इस मौके पर गायत्री परिवार के संयोजक सतीश चौरसिया एडवोकेट ने बताया शक्ति कलश क्षेत्र के 108 गांवों मैं जाएगा इसका मुख्य उद्देश्य गुरुदेव का संदेश गांव-गांव में पहुंचना है जिसमें मुख्य नशा निवारण पर्यावरण के लिए वृक्षारोपण घर-घर में संस्कार करवाना कुरीतियां उन्मूलन स्वच्छता अभियान तथा नियमित उपासना एवं साधना का संकल्प करना है शक्ति कलश के माध्यम से मोठ मैं हो रह विशाल 17 नवंबर से 21 नवंबर तक 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ का निमंत्रण देना है जिससे लोग यज्ञ से जोड़े एवं संस्कारवान बने शक्ति कलश के साथ आए टोली का स्वागत चंद्रभान साहू के यहां किया गया टोली में मुख्य राकेश कुमार कटारे संतोष कुमार यादव, कमल किशोर,भगवान दास पुजारी चल रहे हैं सब आप समापन संतोष कुमार ने गायत्री एवं गुरुदेव के बारे में विशेष जानकारी दी कलश का पूजन चेयरमैन प्रतिनिधि के अलावा सतीश चंद्र चौरसिया,प्रसिद्ध नारायण यादव,अवधेश सिंह, रामनारायण पस्तोर,रमेश चंद्र सोनी,चंद्रभान साहू,आत्माराम फौजी,श्रीकांत गुप्ता,भागवत नगरिया,अलख शर्मा,किशोरी लाल विश्वकर्मा,चतुर्भुज कौशिक, शंकर लाल नामदेव,परमानंद कुशवाहा,किरण साहू,गोमती कुशवाहा,महेंद्र सिंह फौजी, लक्ष्मी पटवा,राजू बिलैया,अशोक अग्रवाल,सुभद्रा विश्वकर्मा आदि तमाम लोगों ने पूजन किया इसके बाद परमानंद कुशवाहा के यहां दीप यज्ञ का आयोजन किया गया सभी का आभार सतीश चौरसिया ने किया।