सीएमओ झांसी ने आधुनिक एक्सरा मशीन का गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुभारंभ कर किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवा में बड़ते कदम
1 min read

सीएमओ झांसी ने आधुनिक एक्सरा मशीन का गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुभारंभ कर किया निरीक्षण, स्वास्थ्य सेवा में बड़ते कदम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय को स्वास्थ्य सेवा विस्तार में 3 अगस्त शनिवार को एक और नई सौगात मिली है अभी तक यहां पर बेहतरीन एक्सरा मशीन न होने के चलते झांसी जिले की गरौठा और टहरौली तहसील क्षेत्र के लोगों को झांसी मुख्यालय विशेष एक्सरा परीक्षण कराने हेतु जाना पड़ता था जिसको लेकर काफी परेशानी और जेब धीली मरीजों को करना पड़ती थी लेकिन जब से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने गुरसरांय अस्पताल की कमान सम्हाली है तब से वह और डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर रविन्द्र यहां पर लगातार डिजिटल एक्सरे मशीन पी०पी०पी मॉडल की मशीन लगवाने के लिए प्रयासरत थे यह एक्सरा मशीन कृष्ण डायग्नोस्टिक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लगवा दी गई है और झांसी जिले के जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने आज 3 अगस्त को इसका शुभारंभ कर जनता की सेवाओं के लिए सौंप दिया गया है इस वेशकीमती आधुनिक एक्सरा मशीन से झांसी जिले का सबसे दूरस्थ क्षेत्र के बहुसंख्यक आम लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा और झांसी की दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी मुख्य चिकित्सा अधिकारी सुधाकर पाण्डेय ने आज स्वास्थ्य केंद्र में सभी कक्षों में जाकर ए टू जेड सभी कार्यों का बारीकी से स्थलीय निरीक्षण किया तथा स्टाफ की उपस्थिति भी देखी वह निरीक्षण से पूरी तरह संतुष्ट नजर आए। इस दौरान डॉक्टर अंशुमान तिवारी,डॉक्टर ओपी राठौर, डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉक्टर सिद्धार्थ रावत,डॉक्टर साधना राजपूत,एक्सरे टेक्नीशियन संदीप रावत,पुष्पेंद्र सुमन के द्वारा मशीन का संचालन किया गया। इस मौके पर सतेन्द्र तिवारी,पीके राव,संतोष कुमार,शशिकांत नायक,मुकेश कुमार सोनी,अशोक कुमार एवं समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ मौजूद रहा अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत आने वाले समस्त ग्रामों के लोगो डिजिटल एक्सरे मशीन का लाभ दिया जा सकेगा।