पुलिस लाइन का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया, सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा पुलिस लाइन पहुंच साप्ताहिक शुक्रवार के परेड की सलामी ली गई,
श्रीमती अपर्णा गुप्ता, पुलिस अधीक्षक जनपद महोबा द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के दौरान पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउण्ड पहुंचते हुए परेड की सलामी ली गयी व परेड का निरीक्षण किया गया । साप्ताहिक परेड की निरीक्षण के उपरान्त जवानों को शारिरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ्य रहने के लिए दौड़ लगवायी गयी तत्पश्चात परेड में शामिल जवानों में एकरूपता व अनुशासन बनायें रखने के लिए ड्रिल करायी गयी । पुलिस कर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन कर बेहतर टर्नआउट मेंटेन करने के निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक महोबा द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड के उपरान्त पुलिस लाइन निरीक्षण / भ्रमण कर क्वार्टर गार्द का निरीक्षण कर सलामी ली गयी तथा पुलिस लाइन अवस्थित जीपी स्टोर का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साप्ताहिक परेड के दौरान डायल-112 पीआरवी वाहनों व थानों के वाहनों को चेक किया गया तथा उपकरणों के रख रखाव हेतु व वाहनों में मौजूद किट से घटना स्थल को सुरक्षित करने का अभ्यास कराते हुए निरीक्षण किया गया एवं दंगा निरोधक उपकरणों के रख-रखाव व क्रियाशीलता को बनायें रखने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए ।
इसी क्रम में पुलिस लाइन मेस/भोजनालय का भ्रमण कर पुलिस जवानों को प्रदान किये जा रहे भोजन की गुणवत्ता को परखा गया साथ ही पुलिस बैरक, स्नानागार, शौचालय इत्यादि का निरीक्षण किया गया, इस दौरान वर्षा ऋतु के दृष्टिगत बारिश के पानी की निकासी की सुमचित व्यवस्था किये जाने सहित पुलिस लाइन परिसर में उच्च कोटि की साफ-सफाई बनाये रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया।
इस दौरान प्रतिसार निरीक्षक श्री शिवकुमार सहित सम्बन्धित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे।