महोबा जिलालाधिकारी मृदुल चौधरी की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक
रिपोर्ट कहकशां जलाल ब्यूरो चीफ महोबा
महोबा- जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं एवं उनके कारणो को रोकने के उपाय के संबंध में अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। जिलाधिकारी ने कहा कि दुर्घटना बाहुल्य स्थानों को चिन्हित करते हुए हाईवे से जोड़ने वाली अन्य सड़कों पर हाईवे से पहले स्पीड ब्रेकर बनवाए जाएं ताकि आने वाले वाहन की गति धीमी हो सके। सड़क दुर्घटना में संभावित ब्लैक स्पॉट को चिन्हित करते हुए साइनिज बोर्ड लगवाए जाए। जिलाधिकारी ने डीआईओएस को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूलों में ट्रैफिक नियमों की जन-जागरुकता गोष्ठी आयोजित कर जागरूकता अभियान चलाया जाए तथा साथ में 5 मिनट का बच्चों को यातायात नियमों के बारे में वीडियो दिखाया जाए, जिससे बच्चे यातायात नियमों के प्रति जागरूक हो सके और बच्चों के अभिभावको को सूचित करें कि 18 वर्ष से कम आयु वाले बच्चे यदि गाड़ी चलाते पाये जाते हैं, तो उनके अभिभावक पर कार्रवाई की जाएगी और उन्होंने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि स्कूली वाहनों की गहन चेकिंग की जाए तथा सभी स्कूली वाहनों की शत-प्रतिशत फिटनेस, बीमा, कागज आदि को चेक किया जाए तथा क्षमता से अधिक बच्चों को वाहन में बिठानें से रोका जाये और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा जाए तथा ओवर लोड वाहनों के चालान किए जाएं।उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि सड़कों तथा पुराने स्पीड ब्रेकरों की मरम्मत कराएं और रिफ्लेक्टर एवं संकेतक लगाने आदि की कार्रवाई समय से करना सुनिश्चित करें।उन्होंने यातायात प्रभारी को निर्देश देते हुए कहा कि सघन चेकिंग अभियान चलाकर प्रतिदिन चेकिंग की जाए तथा हेलमेंट, सीट बेल्ट के प्रति लोगों को जागरूक किया जाए।उन्होंने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित करते हुए कहा कि राठ चुंगी टैक्सी स्टैंड के लिए जगह चिन्हित कर जल्द से जल्द स्टैंड बनाने की कार्रवाई की जाए । बैठक में यातायात प्रभारी ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक 2729 चालान हेल्मेट में किए गए।और 211चालान सीट बेल्ट में किए गये ओवर स्पीड में 7चालान किए गए है। एआरटीओ ने बताया कि हेल्मेट में 525 के सापेक्ष 510 चालान किए गए है। जिलाधिकारी नें डीआईओएस को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी स्कूलों में यातायात नियमों के बारे में स्लोगन पेंटिंग कराई जाए, जिससे बच्चे यातायात के प्रति जागरूक हो सके। जिलाधिकारी ने एआरटीओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ओवरलोड वाहनों की लगातार चेकिंग कराई जाए। उन्होंने अधिशाषी अभियंता एन एच को निर्देशित किया कि पहरा रोड में जो गड्ढे हो गए हैं उन गड्ढे को जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए तथा बरा नाला के पास स्पीड ब्रेकर साईन बोर्ड, संकेतांक बोर्ड लगवाये जाए। आरटीओ को निर्देश दिए गए की सभी स्कूलों के पास संकेतांक बोर्ड लगवाये जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व राम प्रकाश, अपर पुलिस अधीक्षक सत्यम, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे मोईनुल इस्लाम, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिशिर कुमार, मुख्य विकास अधिकारी चित्रसेन सिंह, एसडीएम सदर जितेंद्र सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण विभाग, समाजसेवी राम जी गुप्ता, नेहा चंसोरिया, शिव कुमार गोस्वामी, अल्ताफ हुसैन सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।