न्यायालय व शासन के आदेश वेअसर धनाई तालाब सहकारी समिति की भूमि पर भूमाफियाओं का कब्जा,भारी संक्रमक बीमारियां फैलने की आशंका
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। झांसी जिले की गुरसरांय नगर पालिका के प्राचीन धनाई तालाब से गुरसरांय के बहुत बड़े क्षेत्र में जल स्तर बना रहता था और इसका पानी का इस्तेमाल भी गुरसरांय वासी नहाने धोने के लिए करते थे लेकिन अब यह धनाई तालाब अतिक्रमणकारियों के हवाले हो जाने से इसका मौके पर रकवा गंदगी के ढेर के हवाले है तो वही अतिक्रमणकारियों ने अवैध निर्माण कर कब्जा करने से तालाब का वास्तविक स्वरूप पूरी तरह खत्म होते जा रहा है जिसके चलते गुरसरांय की बहुत बड़ी आबादी को पानी का संकट खतरे की घंटी बज रही है उच्चतम न्यायालय से लेकर शासन के सख्त आदेश की सार्वजनिक तालाब और सरकारी भूमि सेक्टरों से लेकर मरघट और आम रास्ते पर तुरंत अतिक्रमण हटाकर अतिक्रमणकारियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए का गुरसरांय में कोई असर राजस्व विभाग से लेकर प्रशासन पर नहीं पड़ रहा है और लग रहा है अतिक्रमणकारियों के हवाले तालाब और सरकारी भूमि पर कब्जा करने की छूट दे रखी है जिसके चलते गुरसरांय सहकारी क्रय विक्रय समिति लिमिटेड गुरसरांय की सरकारी भूमि जो मोदी चौराहे से एरच की ओर सड़क जाती है समिति की ग्राउंड की इस वेशकीमती 15 डिसमिल जगह पर अतिक्रमणकारियों ने दुकानों का निर्माण कर रखा है और राजस्व विभाग,सहकारिता विभाग द्वारा केवल नाप जोक कर कार्रवाई के नाम पर रस्म अदायगी कर रही है और कई करोड़ की इस वेशकीमती जगह पर कब्जा किए हुए हैं साथ ही इस ग्राउंड में गंदगी का कचरा घर अवैध कब्जाधारियों ने बना रखा है ठीक यही स्थिति धनाई तालाब पर अतिक्रमणकारियों ने गंदगी का भारी सम्राट स्थापित कर रखा है जिसके चलते पिछले वर्ष संक्रमण,डेंगू जैसी बीमारी से धनाई तालाब के आस पास रहने वाले कई लोगों की मौत हो गई थी लेकिन राजस्व विभाग से लेकर प्रशासन आखिर इन अवैध कब्जाधारियों पर क्यों मेहरबान है जिसके चलते जहां जल स्तर से लेकर भारी बीमारियों और आवागमन अवरुद्ध हो गया है क्या राजस्व विभाग इनको खुली छूट दिए हुए हैं जिसके चलते प्रदेश में योगीराज होने के बाद भी आम जनमानस से लेकर प्राचीन सार्वजनिक धरोहर धनाई तालाब और सहकारी क्रय विक्रय समिति की जगह पर भू माफिया कब्जा किए हुए हैं साथ ही नहर से क्रय विक्रय समिति के ग्राउंड से सरकारी गूल द्वारा धनाई तालाब में जो पानी भरा जाता था वह गूल भी अतिक्रमणकारियों ने निर्माण कर कब्जा कर लिया है इसके बाद भी राजस्व विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है और आम जनता सरकार के साथ न्यायालय के आदेशों का भी यहां मजाक बना रखा है कस्बे के जागरूक लोगों ने जिला प्रशासन से लेकर शासन से जल्द बड़ी कार्यवाही की मांग की है।