शहर वासियों को जैम और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता:- जिलाधिकारी
1 min read

शहर वासियों को जैम और अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता:- जिलाधिकारी

झांसी- आज कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में महानगर में ट्रेफिक व्यवस्था एवं अन्य व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने साफ शब्दों में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईज ऑफ लिविंग को बेहतर बनाने का अधिक से अधिक प्रयास किया जाए ताकि लोगों के जीवन में सुगमता आए। शहर वासियों को जैम की समस्या से निजात दिलाना प्राथमिकता होना चाहिए। जिस भी सड़क पर जैम की समस्या है उसे दूर करें।जनता को बेहतर यातायात की सहूलियत देने के प्रयासों में तेजी लाई जाए। सड़कों पर हुए अतिक्रमण को हटाया जाए इसके अतिरिक्त मुख्य बाजारों में पार्किंग व्यवस्था को संचालित किया जाए और यह सब सतही स्तर पर सुधार के प्रयास करने से ही संभव है।
नगर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारे जाने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री अविनाश कुमार ने सर्वप्रथम मेडीकल कॉलेज के सामने स्थित नर्सिंग होम कि पार्किंग व्यवस्था को आड़े हाथों लेते हुए सभी को नोटिस निर्गत करने के निर्देश दिए,उन्होंने सचिव जेडीए को निर्देशित करते हुए कहा कि मानचित्र के अनुसार बेसमेंट में पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित कराया जाए। यदि वहाँ पार्किंग के स्थान पर अन्य कोई गतिविधि संचालित हो रही है तो तत्काल सीलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित करें। बैठक में सचिव झाँसी विकास प्राधिकरण ने बताया कि नगर के 170 भवनों को चिह्नित किया गया है। जिसमें नर्सिंग होम सहित विभिन्न मॉल,होटल,रेस्तरां, निजी कार्यालय, दुकानें आदि संचालित की जा रही हैं सभी को स्वीकृत मानचित्र के अनुसार बेसमेण्ट में पार्किंग संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान यदि पार्किंग संचालित नहीं पाई जाती है तो सीलिंग की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने नगर में 16 कोचिंग संस्थाएं पंजीकृत हैं। सभी को नोटिस जारी करते हुए कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें।
उन्होंने महानगर में ट्रैफिक व्यवस्था एवं अतिक्रमण से जैम के संबंध में आयोजित बैठक में कहा कि ऐसे स्थान जहां जैम के कारण समस्यायें अधिक होती हैं उन्हें चिन्हित कर यातायात को सुगम बनाया जाने के लिए शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाये। सड़क के किनारे अवैध ढंग से संचालित ऑटो/ टैक्सी पार्किंग के लिए अभियान चला कर पंजीकृत करते हुए सभी को क्यूआर कोड के माध्यम से रूट निर्धारण किए जाने का सुझाव दिया। नगर में लगभग 1200 ई-रिक्शा संचालित हैं सभी को अभियान चलाकर पंजीकृत करते हुए ई रिक्शा पर क्यूआर कोड लगाया जाये ताकि उसका निश्चित रूट पर ही संचालन सुनिश्चित कराया जा सके। उन्होंने सुझाव दिया की समय-समय पर ई रिक्शा का रूट क्यूआर कोड के माध्यम से बदला जाये ताकि सभी को बराबर लाभ प्राप्त हो सके।
महानगर की यातायात व्यवस्था में सुधार लाने के लिए जिलाधिकारी ने नगर के लगभग 07 हजार अधिक पंजीकृत वेंडर के लिए क्यूआर कोड के माध्यम से पंजीकृत करते हुए उन्हें निश्चित जगह उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि वैंडर निश्चित स्थान से अधिक जगह पर काबिज होता है तो उसका पंजीकरण निरस्त करते हुए कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने नगर निगम द्वारा जो वेंडर्स के लिए चार वेडिंग जोन बनाए हैं वहां पर वैन्डर्स को शिफ्ट किए जाने के निर्देश दिए ताकि वेंडर्स को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि वैंडर अतिक्रमणकर्ता नहीं है स्वनिधि योजना से वह मेहनत कर। रोजगार कर रहा है उसे सुविधा देनी होगी।ताकि उसका शोषण ना हो।
बैठक में जिलाधिकारी ने नगर के पुराने मार्केट में जीरो व्हीकल ज़ोन बनाए जाने का सुझाव देते हुए प्राइवेट पार्किंग हेतु लोगों को आगे आने का आव्हान किया। नगर की पार्किंग एवं ट्रेफिक व्यवस्था सुधारने के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश ने कहा कि नगर निगम द्वारा कोई भी व्यक्ति जिनके पास पार्किंग हेतु भूमि उपलब्ध है वह नगर निगम में ₹ 05 हजार देकर पंजीकरण कराते हुए नगर निगम द्वारा निर्धारित पार्किंग चार्ज लेते हुए पार्किंग संचालित कर सकते हैं।उन्होंने कहा कि अनाधिकृत टैक्सी स्टेंट एवं पार्किंग संचालित नहीं होंगे।
बैठक में सीओ ट्रैफिक श्री आलोक अग्रहरि। ने पावर प्वाइंट प्रेज़ेन्टेशन के माध्यम से नगर की यातायात व्यवस्था अतिक्रमण मुक्त आवागमन एवं ऑटो, ई-रिक्शा सहित अन्य वाहनों की पार्किंग के संबंध में प्रस्तुतीकरण किया।
बैठक में व्यापार मण्डल के श्री संजय पटवारी, श्री दिलीप कुमार अग्रवाल, वेंडर्स यूनियन के अध्यक्ष एवं टैक्सी यूनियन के श्री याकूब मंसूरी ने अपने सुझाव प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, नगर आयुक्त श्री सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अरुण कुमार सिंह, एसपी सिटी श्री ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह,सचिव झांसी विकास प्राधिकरण श्रीमती उपमा पांडेय, नगर मजिस्ट्रेट श्री विधेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग श्री दीपंकर चौधरी, सीएमएस मेडिकल कॉलेज डाॅ सचिन माहौर सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।