छात्रों की उपस्थिति,पढ़ाई व्यवस्था,सफाई,कैमरों पर रहा डीआईओएस का फोकस
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)। जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने नगर के खेर इंटर कॉलेज का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने छात्र उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए छात्र-छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाये जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा पढ़ाई व्यवस्था,कमरों में कैमरों की व्यवस्था,साफ-सफाई उद्यान एवं पुस्तकालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि सभी कक्षा अध्यापक अपने व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अनिवार्य रूप से उपस्थिति बढ़ाये तथा नियमित शिक्षण कार्य देने पर ध्यान दें। इस मौके पर प्रधानाचार्य धनप्रकाश तिवारी,विद्यालय प्रबंध समिति के प्रबंधक मनोहर राव नेवालकर,जगमोहन समेले,कुलदीप कोदबलकर,ओमप्रकाश शर्मा,सुशील स्वामी सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा ने विद्यालय की सभी कक्षाओं से लेकर पुस्तकालय और कमरों में लगे कैमरों के साथ साथ विद्यालय परिसर के उद्यान का तकरीबन एक घण्टे घूम घूम कर स्थलीय निरीक्षण किया। और विद्यालय की बेहतरीन शिक्षा व्यवस्था हेतु शासन की गाइडलाइन अनुसार शत-प्रतिशत पालन करने पर बल दिया।