स्वास्थ्य केन्द्र व नगर पालिका क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर ने निरीक्षण कर परखा विकास कार्यों को
1 min read

स्वास्थ्य केन्द्र व नगर पालिका क्षेत्र में डिप्टी कलेक्टर ने निरीक्षण कर परखा विकास कार्यों को

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने 29 जुलाई सोमवार को देर शाम अचानक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय आकर निरीक्षण किया जिसमें मौके पर डॉक्टर विमल गौतम,डॉक्टर रजनीश यादव सहित मुख्य फार्माशिष्ट चन्द्रप्रकाश विश्वकर्मा,स्टाफ नर्स शशिकला पटेल सहित सभी स्टाफ मौके पर ड्यूटी पर पाया गया। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र के रसोई घर का भी निरीक्षण किया जहां मौके पर दलिया आदि खाद्य सामग्री वितरण हेतु व कच्चा स्टॉक भी पाया गया। वह वहीं जब अस्पताल में प्रवेश किया तो एक जगह गन्दगी देखकर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के सख्त निर्देश दिए वहीं अल्ट्रासाउंड मशीन को भी मौके पर देखा लेकिन अल्ट्रासाउंड मशीन को संचालन के लिए मौके पर डॉक्टरों ने बताया कि रेडियोलोजिस्ट की अभी तैनाती न होने से परेशानी हो रही है वहीं जानकारी हुई कि यहां पर तैनात महिला एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ० नेहा जोशी के द्वारा उक्त मशीन से आए दिन महिलाओं से सम्बन्धित समस्याओं का परीक्षण करकर इस पिछड़े क्षेत्र में महिलाओं के प्रसूति से लेकर ए टू जेड अन्य समस्याओं का बेहतरीन तरीके से महिलाओं को स्वास्थ्य सेवाओं से लाभांवित किया जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी की जबसे गरौठा तैनाती हुई है उन्होंने गुरसरांय क्षेत्र में लगातार नगर के साफ सफाई व्यवस्था से लेकर पेयजल और बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में आए दिन मॉनिटरिंग करने से कस्बे व क्षेत्र का विकास और जनकल्याणकारी योजनाओं का जनता को सीधा लाभ मिले की दिशा में बेहतरीन कदम माना जा रहा है। वहीं डॉक्टर अंशुमान तिवारी प्रभारी चिकित्साधिकारी गुरसरांय द्वारा गुरसरांय सामुदायिक केन्द्र स्वास्थ्य सेवा विस्तारीकरण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ते देखा जा रहा है। डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने नगर पालिका क्षेत्र में हो रहे विकास कार्यों को धरातल पर अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार,निर्माण लिपिक मनीष बुधौलिया सहित बड़ी संख्या में स्टाफ मौजूद रहा।