पीड़ित ने ग्राम सचिव पर लगाए रुपए मांगने के आरोप
सरीला हमीरपुर – विकास खंड सरीला के खेड़ा शिलाजीत ग्राम पंचायत निवासी दिलीप कुमार पुत्र जगत सिंह ने परिवार रजिस्टर की नकल बनवाने के नाम पर ग्राम पंचायत के सचिव पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है
मुख्यमंत्री पोर्टल सहित विभिन्न अधिकारियों और जिलाधिकारी को संबोधित पत्र में पीड़ित ने बताया कि परिवार रजिस्टर बनवाने के नाम पर ग्राम पंचायत सचिव ने उनसे दो हजार रूपए की मांग पूरी न कर पाने पर सचिव द्वारा बिना हस्ताक्षर किए केवल मुहर लगाकर परिवार रजिस्टर की नकल थमा दी है जिससे उनका कार्य रुका हुआ है हस्ताक्षर न करने की वजह से उनको थमाई गई परिवार रजिस्टर की नकल की कोई उपयोगिता नहीं है पीड़ित ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कार्य के बदले रुपयों की मांग करने वाले ग्राम पंचायत अधिकारी पर कार्यवाही की मांग की है वहीं एडी ओ पंचायत से जब इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं है जांच कराकर कार्यवाही करवाएंगे