सिंचाई विभाग द्वारा बनी सड़क जर्जर ,विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से सरकार को लगा लाखों का चूना
1 min read

सिंचाई विभाग द्वारा बनी सड़क जर्जर ,विभाग और ठेकेदार की मिली भगत से सरकार को लगा लाखों का चूना

सरीला हमीरपुर – परछा मोड़ से पुरैनी मुख्य मार्ग से विलगांव ,मुस्करा के बनी सिंचाई विभाग की सड़क बारिश की शुरुआत में ही जगह-जगह से जर्जर हो गई है जिससे कई गांव के इस संपर्क मार्ग में ग्रामीणों का निकलना दुभर हो चुका है सिंचाई विभाग द्वारा लगभग 8 माह पूर्व परछा से पुरैनी मुख्य मार्ग बनी लगभग 4 किलोमीटर मार्ग पर बरसात के शुरू होते ही ठेकेदार द्वारा किए गए मानक विहीन निर्माण की पोल खुल गई है जगह-जगह गढ्ढे और सड़क धसने के साथ जहां पूरा सड़क मार्ग जर्जर अवस्था को प्राप्त हो चुका है वहीं कई गांव का संपर्क मार्ग होने के चलते ग्रामीणों का इस सड़क पर यात्रा करना दुभर हो चुका है सिंचाई विभाग द्वारा भारी भरकम बजट से सड़क मार्ग का निर्माण कार्य कराया गया था जिसमें मानक विहीन निर्माण होने के कारण सड़क 8 माह में ही ध्वस्त हो चुकी है
वहीं पुरैनी गांव के हिरदेश मुखिया युवा समाज सेवी ने बताया कि परछा मोड़ से पुरैनी के मुख्य मार्ग पर विभाग द्वारा निर्माणाधीन सड़क में घटिया सामग्री इस्तेमाल की गई थी

जिससे गांव के मुख्य मार्ग पर आवागमन अवरूद्ध हो चुका है और स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क से गुजरने वाले स्कूली बस ,टेंपो आदि निकलते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं
जब इस संबंध में सरीला एसडीएम से बात हुई तो उन्होंने आश्वासन दिया की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी