दिल्ली विधानसभा में सम्मानित हुए झाँसी के समाजसेवी डॉ० संदीप
1 min read

दिल्ली विधानसभा में सम्मानित हुए झाँसी के समाजसेवी डॉ० संदीप

झाँसी। दिल्ली विधानसभा के सभागार में भारत रत्न डॉ० एपीजे अब्दुल कलाम ग्लोबल अवॉर्ड फाउंडेशन कॉन्क्लेव का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। यह आयोजन प्रत्येक वर्ष डॉ० अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि के अवसर पर आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने का एक अंतर्राष्ट्रीय मंच है। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में देश-विदेश से कई हस्तियां सम्मिलित होती हैं साथ ही अप्रवासी भारतीयों को भी सम्मानित किया जाता है जो अन्य देशों में रहकर आर्थिक, सामाजिक या किसी अन्य रूप से भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। 27 जुलाई को आयोजित हुए इस कार्यक्रम में झाँसी के प्रतिष्ठित समाजसेवी डॉ० संदीप सरावगी को समाजसेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ० संदीप की पत्नी सपना सरावगी, पुत्र ऐश्वर्य सरावगी एवं पुत्री सिद्धी सरावगी भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इमरान हुसैन (खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति एवं चुनाव) रहे। राम निवास गोयल (अध्यक्ष दिल्ली विधान सभा) की अध्यक्षता में विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार (मध्य प्रदेश सासाराम), डॉ. माज़िन अल मसूदी (राजदूत अरब लीग), आले मोहम्मद इकबाल (दिल्ली के उप महापौर), लेसोथो के राजदूत थाबांग थोलुमो और चाड दूतावास से हिसैन उमर उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत एवं राष्ट्रगान के साथ हुई तत्पश्चात आयोजकों द्वारा अतिथियों का माल्यार्पण कर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी अद्भुत एवं अविस्मरणीय प्रदर्शन किया गया। इसके पश्चात विभिन्न क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी व्यक्तित्वों को अतिथिगणों द्वारा मंच पर सम्मानित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। आपको बता दें संदीप सरावगी संघर्ष सेवा समिति के माध्यम से बुंदेलखंड क्षेत्र में अनवरत रूप से समाजसेवा का कार्य कर रहे हैं जिसके लिए उन्हें देश, प्रदेश और अब अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मानित किया जा चुका है। इस अवसर पर डॉ० संदीप ने कहा कि मुझे समाज सेवा की प्रेरणा अपने परिवार और संगठन के सदस्यों के सहयोग से मिलती है एक अकेला व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता किसी बड़े बदलाव के लिए संगठन की आवश्यकता होती है और जब बात समाजसेवा की हो तो आपका संगठन जितना सशक्त होगा आप समाज में उतना अच्छा कार्य कर पायेंगे।