डीआईजी झाँसी द्वारा आगामी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण, सकुशल सम्पन्न हेतु तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश
पुलिस उपमहानिरीक्षक, झाँसी परिक्षेत्र, झाँसी कलानिधि नैथानी द्वारा जनपद झाँसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस नोडल अधिकारी व अन्य अधिकारियों के साथ आगामी उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2024 की लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु पुलिस लाइन झाँसी में बैठक आहूत कर लिखित परीक्षा कराये जाने की तैयारियों के सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये गये तथा उ0प्र0 पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड, लखनऊ द्वारा जारी दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन कराये जाने के निर्देश दिये गये ।
झाँसी रेंज के जनपद झाँसी, जालौन व ललितपुर में लिखित परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी, सुचितापूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा कर परीक्षा के दौरान कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था अक्ष्क्षुण बनाये रखने हेतु रेंज पुलिस को निम्न निर्देश दिए गये ।
➡️ परीक्षा के दिन जोन एवं सेक्टर व्यवस्था के तहत ड्यूटी लगाने के साथ ही परीक्षा केन्द्रो का आकस्मिक भ्रमण कर साल्वर गैंग आदि पर कठोरतम कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
➡️ परीक्षा केन्द्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल लगाने एवं किसी भी प्रकार की गतिविधियों पर त्वरित कार्यवाही हेतु क्यूआरटी टीमों को स्टैण्डबाई पर रखने के निर्देश दिये गये।
➡️ जनपदीय अभिसूचना तंत्र के माध्यम से जोन व सर्किल में बांटकर लिखित परीक्षा से सम्बन्धित गतिविधियों/सूचनाओं का संकलन कर तत्काल आवश्यक वैधानिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये।
➡️ परिक्षार्थियों की सुविधा हेतु बस स्टैण्ड, रेलवे स्टैण्ड एवं प्रमुख चौराहों एवं परीक्षा केन्द्रों के मुख्य मार्गों पर पर्याप्त पुलिस बल नियुक्त करने साथ ही निर्बाध यातायात हेतु ट्रैफिक व्यवस्था की पूर्व से ही समीक्षा करने के आदेश दिए। साथ ही बोर्ड द्वारा दिये गये अन्य निर्देशों का अनुपालन करने के भी निर्देश दिये गये है।
➡️ जनपद प्रभारियों को परीक्षार्थियों की सघन तलाशी लिये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है।
इसके अतिरिक्त निम्न बिन्दुओं पर भी चर्चा करते हुए कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए –
1- छद्म प्रतिरूपण करने अथवा सहयोग देने
3- परीक्षा भवन में नकल करने/कराने/सहयोग देने
3- अनुचित साधनों का प्रयोग करने/कराने
4- परीक्षा से पूर्व/दौरान सम्बन्धित प्रश्नपत्र/प्रश्नों/उत्तरों की किसी भी माध्यम से प्रसारित करने