1 min read
अच्छी और मूसलाधार बारिश की कामना को लेकर गधा और गधईया का धूम धाम से कराया गया विवाह
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर /छतरपुर/ बुंदेलखंड में बुंदेलखंडी परंपरा के अनुसार एक अनोखा विवाह संपन्न हुआ शहर की गोवर्धन टॉकीज से लेकर चौक बाजार तक गाजे बाजे के साथ गधा और गधईया कि निकली बरात में जमकर नाचें बाराती जयमाला कार्यक्रम के दौरान गधा को बर पक्ष और गधईया को वधू पक्ष ने पहनाई जयमाला गधे और गधईया को मिठाई खिलाकर की अच्छी बारिश की कामना ,गधे और गधईया के इस अनोखे विवाह में हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई के सभी लोग हुए शमिल विवाह समारोह में बारातियों ने जमकर उठाया लुफ्त
ज्ञात हो कि एक दिन पूर्व इसी तरह का एक मामला रतलाम जिले से सामने आया था जहां गधे और गघईया का विवाह कराकर गुलाब जामुन खिलाऐ गये थे