आधा दर्जन दबंगों ने व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट,गंभीर घायल व्यापारी झांसी रेफर
1 min read

आधा दर्जन दबंगों ने व्यापारी के घर में घुसकर की मारपीट,गंभीर घायल व्यापारी झांसी रेफर

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 28 जुलाई रविवार को गुरसरांय के गुराई बाजार में आधा दर्जन लोगों ने एक व्यापारी के घर में घुसकर व्यापारी को बुरी तरह लगभग आधा घंटा मारपीट कर तांडव किया किसी तरह जब इसकी सूचना गुरसरांय पुलिस को हुई तो गुरसरांय पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची इसके पहले घर में घुसकर मारपीट करने वाले दबंग मौके से भाग निकले और इस संबंध में गुरसरांय पुलिस को पीड़ित दिलीप पाटकर पुत्र घनश्याम निवासी मोहल्ला गुराई थाना गुरसरांय, जिला झांसी ने थानाध्यक्ष गुरसरांय को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि जब वह घर पर बैठा था तब ही मोहल्ले के राजकुमार पटवा,दीपक,रवि, सागर, दो अज्ञात लोग आए और उक्त सभी लोग मुझे लात घूसों से मारा पीटा जिससे मुझे गंभीर चोटे आई पीड़ित दिलीप पाटकर ने अपनी लिखित तहरीर में यह भी बताया कि उक्त लोगों ने दो माह पहले भी उसके साथ मारपीट की थी पुलिस ने पीड़ित दिलीप पाटकर के प्रार्थना पत्र पर राजकुमार पटवा, दीपक पटवा, रवि पटवा,सागर पटवा,दो अज्ञात लोगों सहित आधा दर्जन लोगों के विरुद्ध भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस)2023 के अंतर्गत धारा 191(2),333,115(2) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया है और पीड़ित दिलीप पाटकर को गंभीर चोटे होने पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया है इस घटना से गुरसरांय के भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर आधा दर्जन लोगों ने अपनी दबंगई के वल पर मारपीट करने से भय का माहौल बन गया है हालांकि पुलिस की सक्रियता से बहुत बड़ी अनहोनी टल गई है अब देखना है पुलिस अपराधियों के विरुद्ध क्या एक्शन लेती है।