सड़क मार्ग एवं विभिन्न समस्याओं को लेकर ग्रामीण पहुंचे विधायक निवास
छतरपुर /बिजावर/बिजावर विधायक लगभग एक सप्ताह भोपाल प्रवास के बाद बिजावर पहुंचे ,निज निवास पर सदा की भांति लगाया जनता दरबार
विधायक निवास पर संपूर्ण बिजावर विधानसभा क्षेत्र के परिवारजन अपनी अपनी समस्याओं को लेकर विधायक राजेश शुक्ला से मिलने पहुंचे विधायक ने क्षेत्र के परिवारजनों की समस्याओं को सुना समस्याओं का निराकरण करने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की, जनता दरबार के दौरान सड़क मार्ग को लेकर गुलगंज ग्राम पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 20 पठापुर निवासी सैकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने विधायक को पहुंच मार्ग सड़क समस्या सुनायी जिस पर विधायक ने क्षेत्र वासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि विगत एक वर्ष के अंदर सड़क मार्ग समस्या का समाधान किया जावेगा इसी ग्राम के लोगों को मंदिर बाउंड्री निर्माण कार्य के लिए राशि 4लाख पचास रुपए देने का विधायक ने आश्वासन दिया
विधायक राजेश शुक्ला ने जनता दरबार में जनता से कहा आप सभी हमारे परिवारजन है आप सभी की सेवा एवं सहायता ही मेरा संकल्प है
जनता और विधायक के बीच कोई मध्यस्थता कराने वाला नहीं होगा। विधानसभा क्षेत्र के परिवार जनों के साथ सीधा संवाद होगा, बिजावर विधायक ने राजनीति को दी नई दिशा