दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का पीडब्ल्यूडी विभाग की टीम ने किया सर्वे,जल्द ही शासन को जाएगी रिपोर्ट
भरुआ सुमेरपुर। शनिवार को पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड की टीम ने हाईवे सहित स्टेट हाईवे के दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र का चिन्हांकन करके दुर्घटनाओं को रोकने के इंतजाम की रिपोर्ट तैयार की। जल्द ही इसको शासन को भेजकर दुर्घटना रोकने के उपाय पर कार्य कराया जाएगा।
नेशनल हाईवे 34 एवं स्टेट हाईवे बांदा सुमेरपुर मार्ग कस्बे के मध्य से होकर गुजरते है। दोनों मार्गों में कस्बे के अंदर कई दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र हैं। शनिवार को पीडब्ल्यूडी के कई अभियंताओं ने हाईवे में बस स्टैंड के समीप,पैलानी तिराहा, एवं श्याम चक्की के बगल के तिराहे के साथ देवगांव चौराहा, कमलेश तिराहा, नेहा चौराहा आदि जगह का निरीक्षण करके मापजोख कराकर रिपोर्ट तैयार की है। लोक निर्माण प्रांतीय खंड के सहायक अभियंता मुनेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शासन के निर्देश पर दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र की रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। ताकि भविष्य में घटनाओं पर अंकुश लग सके और किसी तरह की जनहानि न हो। रिपोर्ट शासन को जल्द भेजी जाएगी। शासन की हरी झंडी मिलने के बाद दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र में कार्य कराकर इन्हें रोकने का प्रयास किया जाएगा।