1 min read
जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ थाना दिवस
सरीला हमीरपुर — जनपद के जरिया थाने में जिलाधिकारी राहुल पांडेय की अध्यक्षता में थाना दिवस संपन्न हुआ। जिसमें 11 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर एक ही शिकायती पत्र का निस्तारण हुआ,जो राजस्व से संबंधित थी। जिलाधिकारी राहुल पांडेय ने सभी को निर्देश दिया कि समय से गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायती प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया जाए। इस मौके पर उपजिलाधिकारी सरीला राजकुमार गुप्ता ,तहसीलदार रविंद्र पाल, क्षेत्राधिकारी आशीष यादव,थाना प्रभारी भरत कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।।