विश्व जनसंख्या स्थिरता को लेकर हुआ ऐतिहासिक सास बहू बेटा सम्मेलन
1 min read

विश्व जनसंख्या स्थिरता को लेकर हुआ ऐतिहासिक सास बहू बेटा सम्मेलन

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। समीपस्थ बामौर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एरच में विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के तहत मिस्टर स्मार्ट एवं सास बहू बेटा सम्मलेन का भव्य कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन कर जयचंद्र राजपूत नगर पंचायत अध्यक्ष के मुख्य आतिथ्य मे प्राथमिक स्वा केंद्र एरच मे आयोजित किया गया। जिसमे कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ ओ. पी. राठौर अधीक्षक बामौर द्वारा मिस्टर स्मार्ट चेम्पीयन एवं सास,बेटा,वहू सम्मेलन मे परिवार नियोजन के साधन अपनाने की गहनता से जानकारी दी। एवं जाने वाली सेवाओं क़ो विस्तार से बताया। गर्भनिरोधक साधनों के उपयोग के बारे मे जानकारी देते हुए नियमित साधन महिला नसवंदी एवं पुरुष नसवंदी मे अंतर स्पष्ट करते हुए पुरषों की भागेदारी सुनिश्चित करने के लिए जागरूक किया इसी दौरान शैलश यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा पुरुषो क़ो प्रत्येक कार्य मे आगे रहने के नाते पुरुष नसवंदी मे भी आगे आने तथा रूढ़वादी सोच से बाहर निकलकर पुरुष नसवंदी अपनाने की सलाह दी। डॉ वैशाली शर्मा द्वारा बताया गया कि युवा विवाहित जोड़ो क़ो सीमित परिवार व जनसंख्या नियंत्रण के लिए परिवार नियोजन के साधन अपनाने मे शर्म संकोच नहीं करना चाहिए एवं चिकित्स्कों की सलाह परामर्श के उपरांत वास्केट ऑफ़ चॉइस का स्तेमाल करना चाहिए! इसी बीच सुनीता देवी ब्लॉक कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक द्वारा ब्लॉक मे 5 श्रेष्ठ एवं 5 कमजोर उपकेंद्रों क चयन किया गया है जिसमे आज 4 जगह उपकेंद्र अस्ता,उपकेंद्र कुडरी,उपकेंद्र कुरैठा मे आयोजन किया गया जिसमे नव विवाहित जोड़े,तीन से अधिक बच्चे वाले परिवार,नव युवक,परिवार नियोजन के साधन अपनाने बाले परिवार,ऐसे परिवार जिन्होंने अभी तक परिवार नियोजन क साधन नहीं अपनाया है। इन मे से लक्ष्मी सिंह सामुदायिक स्वा अधिकारी इसकिल द्वारा प्रतियोगिता कराते हुए 3 विजेता चिन्हित किये गए जिनमे प्रथम पुरुषकार दिलीप कुमार,दुतीय पुरुषकार हरिमोहन,तृतीय पुरुषकार शावित्री क़ो दे कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम क़ो संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जयचंद्र राजपूत नगर पंचायत एरच द्वारा कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा गया की इस तरह के कार्यक्रम से निश्चित तौर पर समाज मे बड़ा बदलाव होगा और लोगों मे जागरूकता के साथ साथ स्वस्थ परिवार,स्वस्थ गृह के नारे के साथ परिवार नियोजन के माध्यम से एक प्रबंधनीय जनसंख्या आकार क़ो बनाये रखने के बीच सीधे संबंध क़ो उजागर करता है जो स्वस्थ परिवारो और स्वस्थ पर्यावरण की ओर ले जाता है। छोटा परिवार सुखी परिवार,बड़ा परिवार दुःखी परिवार का नारा देते हुए अपनी बात समाप्त की इसी बीच परशुराम यादव पूर्व प्रधाचार्य द्वारा शिक्षा क होना जरूरी बताते हुए स्वास्थ्य शिक्षा अतिआवश्यक है! दो बच्चे उज्जवल भविष्य,अधिक बच्चे कहाँ भविष्य,,? के साथ लोगों क़ो जागरूक करते हुए व्यापक प्रचार प्रसार की अपील की!कार्यक्रम मे नाटक नुक्कड़ के साथ श्याम जादूगर द्वारा बढ़ते परिवार क़ो कैसे नियंत्रित करें मनमोहक,आकर्षक जादुई खेल दिखाकर लोगों क़ो सन्देश दिया कार्यक्रम मे शंकर लाल पूर्व चेयरमेन,ओम कार पत्रकार,विनोद साहिनी ब्लॉक लेखा प्रबंधक,ए एन एम उर्मिला देवी,नीतू जाटव,वंदना राजपूत,पंकज फार्मसिस्ट, बादल एल टी,अलका स्टाफ नर्स, सरिता स्टाफ नर्स,नारयण,सुरेश कुमार विशु, विकास मीणा,रामकुमार,राजकुमारी,गीत,शावित्री,संगीता,सुलेखा,पुष्पा,विनीता,कमला,रंजना आदि लोग उपस्थित रहे अंत मे शैलेश यादव ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा संचालन के साथ समस्त अतिथियों का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम का समापन किया गया।

आज का कार्यक्रम समाज में बड़ा बदलाव देगा……

नगर पंचायत एरच के चेयरमैन जयचंद्र राजपूत ने बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधन में कहा समाज,परिवार,स्वास्थ्य, सेवाओं के साथ साथ देश के लिए समृद्धशाली स्वस्थ्य आबादी के लिए यह कार्यक्रम एक ऐतिहासिक जन जन को ऊर्जा देगा जिससे प्रदेश व देश स्वस्थ्य व मजबूत होगा।