1 min read
वार्ड नंबर ३१ के गौरव तिवारी ने चोट लगी मोर का किया इलाज
झांसी- वार्ड नंबर ३१ में राष्ट्रीय पक्षी मोर अचानक से छत से नीचे गिरा जिससे मोर के पैर में चोट लग गई उसे वार्ड के मोहम्मद समीर और सभासद प्रतिनिधि गौरव तिवारी ने मोर के पैर दबा की ओर डीएफओ को कॉल कर सूचना दी और सब इंस्पेक्टर भदोरिया जी को भी कॉल लगाया लेकिन भदोरिया जी ने कॉल नहीं उठाया और शिवपुरी थाना अध्यक्ष अखिलेश द्विवेदी जी को भी सूचना दी और मौके पर 112 नंबर को भी बुला लिया