सुमेरपुर में डग्गामार वाहनों का आतंक जाम से लोग परेशान संबंधित विभाग बना अनजान
सुमेरपुर हमीरपुर। सुमेरपुर के मेन बस स्टाप तिराहा में डग्गामार वाहनो की भरमार रहने से जहाँ जाम की समस्या बनी रहती है वहीं कब दुर्घटना हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। सुरक्षा के नाम पर यहां पीआरडी के जवान तो जरूर दिखायी पड़ते है लेकिन डग्गामार वाहन चालकों के सामने उनकी एक नहीं चल पाती।
कस्बा सुमेरपुर में जाम की समस्या से लोग प्रतिदिन परेशान रहते हैं। लेकिन जाम से लोगों को निजात नहीं मिल पा रही है। मेन बस स्टाप में यह समस्या तो और विकराल रहती है यहाँ तिराहा के पास हमीरपुर, मौदहा व जसपुरा बांदा की ओर जाने वाले मुख्य मार्गो पर भारी संख्या में डग्गामार वाहन सड़क के दोनों ओर पंटरियों पर अपना कब्जा जमा लेते है और आड़ा तिरछा खड़ा करके जाम की समस्या खड़े कर देते हैं तिराहा में तैनात पीआरडी जवान वाहन चालको को मना भी करते है लेकिन उनकी कोई नहीं सुनता बस स्टेण्ड तिराहा में जब तक पुलिस नहीं रहेगी तो डग्गामार वाहनों का इसी तरह आतंक कायम रहेगा इन वाहनों के चालक इतने जबरजस्त है कि परिवहन डिपो की बसों के आगे लगाकर पूरी सवारी भरने लगते है। सड़क मार्ग पर इनकी भरमार रहने से आम आदमी परेशान रहता है क्योंकि उसे पैदल निकलने में भी परेशानी से जूझना पड़ता है। सुमेरपुर में सैकड़ों की संख्या में विभिन्न मार्गो पर चलने वाले डग्गामार वाहन नियम कानून की सरेआम धज्जिया उड़ा रहे है परमिट से ज्यादा ओवरलोड सवारी ढो रहे है लेकिन इस पर रोक नहीं लग पा रही है। पुलिस हो एआरटीओ विभाग सभी आंखे बंद किये है आखिर क्यों लोगों का कहना है कि कस्बा में कई बार डग्गामार वाहनों के लिए स्थान चिन्हित किए गए लेकिन उसका पालन किसी ने नहीं किया यही कारण है कि आज डग्गामार वाहन चालक बेलगाम है जाम की समस्या भले ही खड़ी हो जाये ऐसे वाहनों को बीच सड़क में खड़ा करके सवारी मिल जाये तो उसे भी नहीं छोड़ते लोगों का कहना है कि पुलिस हो या एआरटीओ यदि चाह ले तो डग्गामार वाहनों पर लगाम लगाई जा सकती है। कुछ भी हो कस्बा सुमेरपुर जाम की समस्या से प्रतिदिन परेशान रहता है।लोगो ने जिलाधिकारी से मांग की है। जाम की समस्या से मुक्ति दिलाई जाए और बेलगाम चलने वाले डग्गामार वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की जाये।