विद्युत दुर्व्यवस्था से निजात दिलाने को कृतसंकल्पित हैं विधायक
1 min read

विद्युत दुर्व्यवस्था से निजात दिलाने को कृतसंकल्पित हैं विधायक

राठ( हमीरपुर)क्षेत्र में विद्युत की खराब आपूर्ति से निजात दिलाने के लिए विधायक ने संबंधित विभागीय अधिकारियों के ऊपर अपना दबाव बनाना शुरू कर दिया है। इसलिए कुछ दिनों पूर्व से पूरे क्षेत्र में विद्युत की आपूर्ति ओवरलोड के मुख्य कारणवश बहुत ही दयनीय रही।इसी के चलते निर्विघ्न विद्युत आपूर्ति दिलाने को अब विधायक ने अपना गंभीर प्रयास शुरू कर दिया है।
क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी ने बताया कि इस वर्ष गर्मी में खराब विद्युत आपूर्ति की समस्या से सभी को जूझना पड़ा है। वह स्वयं इस खराब आपूर्ति कारण जानने स्थानीय विद्युत विभाग और पावर स्टेशन पर जाकर अधिकारियों से सारी जानकारी प्राप्त कर चुकी हैं। उसके बाद उन्होंने दिनांक 10-7-24 को यहां की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रांक्कलन समिति की सभापति को अपना पत्र लिखा और स्वयं मिलकर उनसे शीघ्र इन समस्याओं की निस्तारण हेतु अपनी बात कही।
विधायक ने राठ में 11 के वी के अतिरिक्त पावर हाउस तथा विद्युत विभाग की स्टोर की व्यवस्था, केवल बदलने के कार्य में तेजी, राठ खंड के अंतर्गत वर्तमान तैनात एक जे ई के अतिरिक्त दो अन्य जे ई की पद स्थापना, राठ खंड के अंतर्गत ट्रांसफार्मर की क्षमता में वृद्धि एवं नए ट्रांसफार्मर लगवाए जाने हेतु निर्देशित करने हेतु कहा।
राठ खंड के अंतर्गत पुरानी और जर्जर लाइनों को सही करवाना तथा बदलवाना, जिन किसानों के ट्रांसफार्मर बदले जाते हैं उसे जो ठेकेदार ट्रांसफार्मर बदलते हैं, वह कंस्यूमर को तेल कम होने का हवाला देकर बहुत उत्पीड़न करते हैं। अतः ठेकेदारों से उपभोक्ताओं के समक्ष तेल की तौल करवाने का आदेश देने तथा सरीला उपखंड के बरहरा फीडर में ग्यासी साहू के खेत से बारेलाल राजपूत के खेत तक जर्जर विद्युत तार बदलवाने एवं नए पोल स्थापित करने का कार्य एवं सरीला उपखंड के ममना से बरहरा फीडर में अरविंद कुमार की नलकूप लाइन के टूटे खंभे बदलवाने का कार्य करने का अनुरोध किया।
प्राक्कलन समिति के सभापति ने विधायक राठ के समक्ष ही मुख्य अभियंता बांदा को इस संबंध में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। इसी निर्देश के अनुपालन में मुख्य अभियंता बांदा ने तीन दिन पूर्व राठ केंद्र का निरीक्षण भी किया और आश्वासन दिया, कि संबंधित कार्य शीघ्र ही पूरे किए जाएंगे। जिससे कि क्षेत्र की जनता को विद्युत आपूर्ति की खराब समस्या से परेशान नहीं होना पड़ेगा।