जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित
1 min read

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित

हमीरपुर। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत हरौलीपुर ग्राम समूह पेयजल योजना, पत्यौरा डांडा ग्राम समूह पेयजल योजना तथा पुर्नगठन पाइप पेयजल योजना के कार्यों की समीक्षा की गयी। समीक्षा बैठक में अपर जिलाधिकारी, नमामि गंगे, हमीरपुर, अधि० अभि० विद्युत वितरण खण्ड हमीरपुर, अधि० अभि० विद्युत वितरण खण्ड राठ, अधि० अभि० विद्युत भंडार खण्ड बांदा, अधि० अभि० जल निगम (ग्रामीण), हमीरपुर तथा कार्यदायी फर्मों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। सहायक अभियंता, इले० एवं मैके०, एस०डब्लू०एस०एम०, हमीरपुर द्वारा अवगत कराया गया कि पुनर्गठन पाइप पेयजल योजना के तहत अधि० अभि० विद्युत वितरण खण्ड राठ तथा हमीरपुर के क्षेत्रान्तर्गत 52 विद्युत कनेक्शन हेतु पैसा जमा किया गया है किन्तु अभी तक मात्र 07 विद्युत संयोजनों का कार्य पूर्ण किया गया है। जिससे योजना के कार्यों में विलम्ब हो रहा है। जिलाधिकारी द्वारा विद्युत संयोजन की धीमी प्रगति पर असंतोष प्रकट किया गया तथा अधि० अभि० विद्युत वितरण खण्ड राठ/हमीरपुर को निर्देशित किया गया कि अविलम्ब विद्युत कनेक्शन का कार्य पूर्ण करा लिया जाय अन्यथा सम्बन्धित का उत्तरदायित्व निर्धारित कर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा कार्यदायी फर्मों को निर्देशित किया गया कि रोड़-रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण न होने के कारण ग्रामीणों द्वारा लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही है, रोड़-रेस्टोरेशन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर माह अगस्त तक पूर्ण करा लिया जाय तथा योजना के समस्त घटकों पर अवशेष कार्यों को पर्याप्त टीम लगाकर पूर्ण करा लिया जाय। जिलाधिकारी द्वारा अधिशासी अभियंता, जल निगम (ग्रामीण), हमीरपुर को निर्देशित किया गया कि कार्य पूर्ण कर लिये गये ग्रामों का सत्यापन करा लिया जाय कि पेयजल टंकी, नलकूप, पाइप लाइन बिछाने, नल संयोजन, रोड़-रेस्टोरेशन का कार्य मानक के अनुरूप् पूर्ण करा लिया गया है, कोई भी ग्राम/मोहल्ला शेष नहीं है।