नवनियुक्त पंचायत सहायकों को बांटे गए नियुक्ति पत्र
गोहांड( हमीरपुर) आज हमीरपुर के विकासखंड गोहांड में ग्राम पंचायतों में नवनियुक्त पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण किए गए और उत्कृष्ट कार्य करने वाले सचिवों कंसलटिंग इंजीनियर कंप्यूटर ऑपरेटर एवं पंचायत सहायकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख अरविंद मुखिया और खंड विकास अधिकारी एस एन कश्यप सहायक विकास अधिकारी अनूप कुमार प्रधान संघ केब्लॉक अध्यक्ष कमलेश राजपूत प्रधान संघ के जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह ने 10 ग्राम पंचायत सहायकों को नियुक्ति पत्र वितरण किए जिसमें निधि देवी नहदौरा श्रीमती नेहा उमरिया कुमारी पूजा रिहुटा कुमारी प्रीति चुरहा कुमारी रंजना चिकासी कुमारी आरती पतखुरी कुमारी अनामिका चंदवारी कुमारी खुशनुमा अमगांव रमेश कुमार सैना को नियुक्ति पत्र वितरण किए इस अवसर पर समस्त ग्रामों के ग्राम प्रधान और सचिव उपस्थित रहे
कार्यक्रम का संचालन लेखराज राजपूत सचिव ने किया!