कानून का धरातल पर शत-प्रतिशत पालन के लिए हर आम व खास का सहयोग लेंगे-वेद प्रकाश पाण्डेय
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। लगातार एक हफ्ते इंतजार के बाद झांसी जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस ने गुरसरांय थानाध्यक्ष पद पर वेद प्रकाश पाण्डेय की नियुक्ति कर दी है। इसके पहले गरौठा कोतवाली का काम देख रहे इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय कानून व्यवस्था में बेहतर काम करने की दिशा में झांसी जिले के विभिन्न थानों में अपनी बेहतरीन कार्यशैली के लिए चर्चित रहे हैं 25 जुलाई गुरुवार को दिन के उन्होंने गुरसरांय थानाध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। इस दौरान पत्रकारों से अनौपचारिक वार्ता में बताया कि छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी हर घटना पर उनकी पैनी नजर रहेगी और शासन की मंशा अनुरुप हर आम व खास व्यक्ति की किसी भी समस्या का तुरंत निस्तारण के लिए फोकस रहेगा। उन्होंने महिला सशक्तिकरण,साइबर क्राइम और सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आते ही अपने अधीनस्थों को निर्देश दिए। इंस्पेक्टर वेद प्रकाश पाण्डेय ने कहा कि वह 24 घंटे किसी भी समस्या के निस्तारण हेतु मौजूद रहेंगे वहीं गांव में ग्राम प्रधान से लेकर चौकीदार व कस्बे में व्यापारियों,समाजसेवियों,जनप्रतिनिधियों से निरंतर सम्पर्क में रहकर बेहतरीन कानून व्यवस्था का शत- प्रतिशत धरातल पर काम करने का प्रयास करेंगे।