1 min read
29 जुलाई को ग्रामीण पत्रकार एसो.का बबीना में होगा महासंगम
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का झांसी जिले का जिला स्तरीय सम्मेलन 29 जुलाई को बबीना में आयोजित किया जाएगा उक्त सम्बंध में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रमुख पदाधिकारी कौशल किशोर व आयुष त्रिपाठी ने संयुक्त रूप से बताया कि इस सम्मेलन में पत्रकारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रभावी रणनीति बनाई जावेगी। वहीं ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के सदस्य हरिशचन्द्र नायक ने बताया जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान समारोह भी मनाया जावेगा इसके अलावा प्रदेश स्तर पर एक स्मारिका प्रकाशन को लेकर भी कार्यक्रम तैयार होगा उन्होंने जिले के सभी ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन संगठन के सदस्यों से विशेष रुप से सम्मिलित रहने की अपील की है।