गुरसरांय थाना प्रभारी ने पुलिस के साथ किया गश्त
1 min read

गुरसरांय थाना प्रभारी ने पुलिस के साथ किया गश्त

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 24 जुलाई बुधवार को थाना प्रभारी गुरसरांय दिग्विजय सिंह ने गुरसरांय पुरुष, महिला स्टाफ के साथ मुख्य मार्गों,सार्वजनिक स्थानों और बाजार में पैदल गश्त किया। मुख्य सड़क पर पुलिस का फौकस कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन न चलाएं के लिए रहा। बताते चलें दो दिन पहले नाबालिक बालकों द्वारा बाइक चलाने दौरान एक कार से टक्कर हो जानें के चलते दोनों नाबालिक बालकों की मृत्यु हो गई थी। इसके अलावा पुलिस ने आवागमन में व्यवधान न आए को लेकर सड़क से अतिक्रमण हटाने को रहा। इस दौरान बड़ी संख्या में पुरुष,महिला स्टाफ साथ रहा।