गुरु पूर्णिमा पर हुआ हवन यज्ञ का आयोजन
1 min read

गुरु पूर्णिमा पर हुआ हवन यज्ञ का आयोजन

राठ(हमीरपुर)गुरु पूर्णिमा पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट एवं पतंजलि योग समिति के सौजन्य से रामलीला मैदान में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिव प्रकाश गुप्ता दाऊ ने कहा गुरु की महिमा अपरंपार है गुरु ही हमें ज्ञान देते हैं गुरु ही हमें बुद्धि और सत्य मार्ग पर चलना सीखाते हैं।सुरेश सोनी सह जिला प्रभारी एवं गायत्री शक्तिपीठ से राम प्रकाश द्विवेदी जी ने मंत्र उच्चारण के साथ यज्ञ संपन्न कराया।मुख्य यजमान पुष्पेंद्र राजपूत एल आई सी एवं वंदना राजपूत ने सहभागिता की
इस अवसर पर मूलचंद सैनी सह जिला प्रभारी, रमेश सोनी,दिनेश गुप्ता,कौशल किशोरमुखिया,इं रामकुमार अग्रवाल,अशोक सोनी,जयपाल जरखर,सुधीर गुप्ता,प्रदीप राजावत नगर कारवाह,रूपक जी खंड प्रचारक,पुष्पा गुप्ता महामंत्री,आरती उपाध्याय, विजया गुप्ता, कैलाशी आदि साधक उपस्थित रहे।