मोठ सहकारी समिति पहाड़पुरा समथर में किया गया बृक्षा रोपड़
1 min read

मोठ सहकारी समिति पहाड़पुरा समथर में किया गया बृक्षा रोपड़

रिपोर्ट- संजीव व्यास समथर
झांसी- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आव्हान पर एक पेड़ माँ के नाम के अंतर्गत क़स्बा समथर स्थित पहाड़पुरा बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी0 पैक्स विकास खण्ड मोंठ में बृक्षारोपड़ किया गया इस अवसर पर समिति अध्यक्ष भरत राजपूत, सचिव रामप्रकाश तिवारी, थानाध्यक्ष समथर अजमेर सिंह भदौरिया ,कृषि भिभाग से राजेंद्र सिंह सेंगर, अरुण सिंह कृषि विभाग उपाध्यक्ष शिवप्रताप सिंह गुर्जर,डायरेक्ट राजकुमार कुशवाहा, अंकिक कैलाश चचोँदिया, ओमप्रकाश मिश्रा, ब्रम्हा पाल समेत किसान बंधु एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।