एसपी अगम जैन पहुंचे श्री जटाशंकर धाम व्यवस्थाओ का लिया जायजा
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर/छतरपुर पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने श्री जटाशंकर धाम पहुंचकर दर्शन पूजन कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा और रविवार को पड़ने वाली गुरु पूर्णिमा के साथ ही सावन महीने का पहला सोमवार सावन महीना जो आरंभ हो रहा है।श्री जटाशंकर धाम में दूर-दूर से आने वाले श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों की उमड़ने वाली विशाल भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था के लिए तथा श्रद्धालुओं दर्शनार्थियों को सरलता और सहजता से भगवान भोलेनाथ के दर्शन हों इन्हीं सब बातों को लेकर पुलिस अधिकारियों को आवश्यक इंतजामों के लिए दिशा निर्देश दिए।इस दौरान जटाशंकर लोकन्यास के अध्यक्ष अरविन्द अग्रवाल, बिजावर एसडीओपी शशांक जैन,शाहगढ़ थाना प्रभारी महेश पांडेय,जटाशंकर चौकी प्रभारी के एल दुबे जटाशंकर न्यास अधीक्षक जे पी खरे सहित अन्य लोग मोजूद रहे।
जटाशंकर ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष अरविंद अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बतलाया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भगवान भोलेनाथ के लाखों श्रद्धालु जटाशंकर धाम दर्शन पूजन करने सावन के पूरे महीने में आते हैं सावन सोमवार के दिन विशेष दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु आते हैं जिनकी सुरक्षा की दृष्टि से तैयारी पूर्ण कर ली गई है भगवान भोलेनाथ जटाधारी के समस्त भक्तों का बुंदेलखंड के केदारनाथ कहे जाने वाले शिव धाम श्री जटाशंकर में स्वागत बंधन अभिनंदन