तालाब बांध पर वृक्षारोपण महा अभियान में विधानसभा,जिला पंचायत,नगर पालिका के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
1 min read

तालाब बांध पर वृक्षारोपण महा अभियान में विधानसभा,जिला पंचायत,नगर पालिका के जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। गुरसरांय नगर पालिका परिषद के तत्वावधान में भव्यता से वृक्षारोपण महाअभियान में नगर पंचायत से लेकर जिला पंचायत और प्रदेश पंचायत के जनप्रतिनिधि गुरसरांय तालाब माता मंदिर के ऐतिहासिक बांध पर वृक्षारोपण में सम्मिलित हुए वृक्षारोपण महा अभियान संगोष्ठी में संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष पवन गौतम ने कहा कि वृक्षारोपण अति पवित्र और पुण्य का कार्य हैं जिसको आज जरूरत है युद्ध स्तर पर वृक्षारोपण कर जल वायु से लेकर जल संरक्षण और प्रकृति कि बेहतरीन सुरक्षा व्यवस्था होती हैं। इस मौके पर चेयरमैन जयपाल सिंह चौहान ने कहा गुरसरांय नगर पालिका जन- जन के सहयोग से युद्ध स्तर पर न केवल वृक्षारोपण कर रहा है बल्कि हर वृक्ष की सुरक्षा व संरक्षता हेतू बच्चो के समान देखभाल करने का काम किया जा रहा है ताकि आने वाले समय में गुरसरांय ग्रीन गुरसरांय के रूप में विकसित हो। इस मौके गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत ने कहा जन संरक्षणता हेतु तेजगति से काम हो पूरे तालाब का बारीकी से जहां निरीक्षण किया वहीं कई जगह वृक्षारोपण भी किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार,पार्षद गोविंद प्रताप सिंह सिसौदिया,मनीष बुधौलिया,जय नारायण सिंह,आशाराम प्रजापति,सर्वेश खरे सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।