डॉ अंशुमान तिवारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के सारथी प्रचार प्रसार वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झांसी)।विश्व जनसंख्या पखवाड़ा 11 जुलाई से 24 जुलाई तक है जिसको लेकर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने परिवार नियोजन कार्यक्रम के तहत सारथी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय से रवाना किया प्रचार वाहन नगर एवं ग्रामीण क्षेत्र में भ्रमण कर जागरूकता करेगा प्रचार द्वारा आज के महंगाई के दौर में छोटे परिवार ही अच्छा है हमारी खुशियां हमारे हाथ में हैं विकसित भारत की नई पहचान परिवार नियोजन हर दम्पत्ति की शान आदि नारे प्रचार वाहन से लगवाए गए परिवार नियोजन की दो विधियां अपना घर परिवार को सीमित करने की सलाह दी गई। रैली में डॉ विमल गौतम,डॉक्टर नेहा जोशी,डॉक्टर देशराज राजपूत,डॉ देवेंद्र बारिया, डॉक्टर जीएस गुप्ता,शशिकांत नायक, संतोष कुमार,विष्णु कुमार,पीके राव एवं सत्येंद्र तिवारी एवं समस्त स्टाफ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय मौजूद था। वही इस कार्यक्रम में समाजसेवी व जागरूक नागरिकों में प्रमुख रूप से प्रसिद्ध नारायण सिंह यादव,कुंवर रामकुमार सिंह,कौशल किशोर, आयुष त्रिपाठी,हरिश्चंद्र नायक,शौकीन खान,कार्तिक पाठक सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।