संतोष कुमार अवस्थी का बेहतरीन कार्यकाल हमेशा रहेगा यादगार
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी का जिला मुख्यालय झांसी स्थानान्तरण हो जानें पर 19 जुलाई शुक्रवार को गुरसरांय थाना सभागार में उन्हें पुलिस स्टाफ,गणमान्य नागरिकों, मीडिया के लोगों ने भावभीनी विदाई दी। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि डिप्टी एसपी गरौठा राजेश कुमार राय ने कहा कि थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार अवस्थी का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है और विभाग में स्थानांतरण सामान्य प्रक्रिया है मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं इस मौके पर संचालन कर रहे वरिष्ठ पत्रकार कुंवर रामकुमार सिंह ने कहा कि संतोष कुमार अवस्थी हमेशा पक्ष और विपक्ष के बीच निष्पक्ष कार्यवाही करने के चलते अपने 6 माह के कार्यकाल में हर आम व खास के लिए कानून का शत-प्रतिशत पालन करते हुए हर आम और खास के बीच काफी पसंदीदा पुलिस अधिकारी के रुप में उभरे थे और उनके अकस्मात स्थानान्तरण से सभी को कष्ट है निश्चित ही पुलिस आला अधिकारी इन्हें बड़ी जिम्मेदारी देकर उनकी सेवाओं का लाभ जन-जन को देंगे इस मौके पर महिला सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर ने कहा मेरी प्रथम पोस्टिंग गुरसरांय हुई है और उनसे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है। इस मौके पर मीडिया कि ओर से सुनील जैन डीकू,कौशल किशोर,हरिशचंद्र नायक,आयुष त्रिपाठी ने अंगवस्त्र प्रदान कर माल्यार्पण कर उन्हें सम्मानित किया। विदाई समारोह में सब इंस्पेक्टर कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह,सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार,सब इंस्पेक्टर जगतनारायण,सब इंस्पेक्टर राहुल कुमार,सब इंस्पेक्टर अरविंद्र पाल,महिला सब इंस्पेक्टर स्वाति चौधरी,सब इंस्पेक्टर शिवानी तंवर,कांस्टेबल अशोक कुमार पटेल,जितेन्द्र सिंह,सुधांशु,कार्तिक पाठक,शौकीन खान,सुरेश पांचाल,नितिन स्वामी पूर्व पार्षद,गोलू स्वामी,अभिषेक सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।