क्षेत्र में अग्रणीय पंक्ति मैं है सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन –विवेक शर्मा
1 min read

क्षेत्र में अग्रणीय पंक्ति मैं है सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन –विवेक शर्मा

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन भांडेर रोड मोड पर बीपीसीएल की एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें ग्राहकों को विभिन्न जानकारी दी गई गोष्ठी में क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भाग लिया कार्यक्रम की अध्यक्षता बिक्री प्रबंधक विवेक शर्मा ने की मुख्य अतिथि के रूप में कानपुर डिवीज़न के सेल्स प्रबंधक फ़्लीट कार्ड आशीष कुमार सैनी रहे विशिष्ट अतिथि के रूप में जालौन की बिक्री प्रबंधक करती कतिमैडम एवं हर्षित अग्रवाल व चैतन्य शर्मा,दुष्यंत भदोरिया,महेंद्र सिंह,शेखर सिंह, अखिलेश तिवारी आदि उपस्थित रहे मुख्य अतिथि सैनी ने कहा बीपीसीएल द्वारा कई योजनाएं ग्राहकों के लिए दी जा रही हैं उनका लाभ आप सभी को अवश्य उठाना चाहिए उन्होंने योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने कहा चौरसिया का यह सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन को कानपुर में एक विशेष कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ अवार्ड दिया गया अध्यक्षता कर रहे विवेक शर्मा ने कहा सिंह वाहिनी सर्विस स्टेशन चौरसिया जी का पेट्रोल पंप पूरे क्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में है इनके पंप को हमेशा अवार्ड मिलता रहता है चौरसिया हमेशा ग्राहकों का विशेष ध्यान रखते हैं सत्यम चौरसिया ने कहा हमारा प्रमुख उद्देश्य ग्राहकों की प्रसन्नता है जो भी ग्राहक हमारे यहां आ रहा है वह प्रसन्न होकर जाए और आगे अपने साथ चार लोगों को और लेकर आए यही हमारा उद्देश्य है विशिष अतिथियों ने अपने उद्बोधन में पेट्रोल पंप की तारीफ की।इस मौके पर देवेंद्र कुमार,धर्मेंद्र कुमार,मूल्य महाराज,अनिल यादव,विष्णु, दिनेश कुमार,महेंद्र सिंह,नरेश मिस्त्री,सुनील ठेकेदार,चांद खान, राकेश पाल,मुरारी,शौकत अली, मनोज कुमार,जितेंद्र कुमार, राघवेंद्र सिंह,नरेंद्र वर्मा,छोटे राजा,अंकित राजपूत,मोनू सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।