1 min read
उल्दन थाना प्रभारी के बिगड़े बोल, पत्रकारों को बताया अराजकतत्व दी जेल भेजने की धमकी
झांसी- तहसील टहरौली क्षेत्र के बिजना में वंशकार समाज एवं नाई समाज के लोगो मे हज़ामत बनाने एव अपशब्द बोलने को लेकर वंशकार समाज के लोगो ने उल्दन थाने में प्रार्थना पत्र दिया था जिसकी खबर पत्रकारों ने प्राथमिकता से प्रकाशित किया था। बाद में जब प्रभारी निरीक्षक उल्दन सुरेश कुमार जब जांच कलिए पहुंचे तो पत्रकारों को कबरेज करने से रोका और भड़कते हुए उल्टा झूंठा आरोप लगाते हुए पत्रकारों को समाज का अराजकतत्व बता कर दो मिनट में जेल भेजने की धमकी देकर अभद्र भाषा का प्रयोग किया । जिसको लेकर पत्रकारों में रोष बना हुआ है । और पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली को शिकायत कर आवश्यक कार्यवाही करने की मांग की है । वंही शिकायत मिलने पर पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली ने आवश्यक कार्यवाही की बात कही है