सड़क किनारे मिली नवजात, एक महिला ने फेका कलेजे के टुकड़े को, तो दूसरी महिला ने लगाया कलेजे से
1 min read

सड़क किनारे मिली नवजात, एक महिला ने फेका कलेजे के टुकड़े को, तो दूसरी महिला ने लगाया कलेजे से

जालौन माधौगढ़ कोतवाली क्षेत्र से एक ऐसा मामला सामने आया है एक कलयुगी मां ने अपनी कुछ ही घंटों की नवजात बच्ची को सड़क किनारे मरने और कुत्तों को नोंच-नोंचकर खाने के लिए फेंक दिया था लेकिन कहते हैं कि मारने वाले से बचाने वाला बड़ा होता है और ईश्वर जिसे जिंदगी देता है उसे कोई नहीं मार सकता है, रामपुरा रोड पर सड़क किनारे पड़ी नवजात के रोने की आवाज सुनकर राहगीरो का कलेजा पसीजा तो तत्काल पुलिस को सूचना दी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात को तुरंत अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर अवस्था देखकर उच्च संस्थान रेफर कर दिया ,नवजात के साथ एम्बुलेंस में एक महिला इंस्पेक्टर तथा चाइल्ड स्पेशलिस्ट भी साथ में उच्च संस्थान के लिए गये है।