कर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , दो युवक घायल
1 min read

कर ने बाइक सवार को मारी टक्कर , दो युवक घायल

झांसी- सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत रॉयल सिटी हाइवे पर बाइक सवार को टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हाईवे पर कर अनियंत्रित होकर बाइक से टकरा गई
रक्सा थाना क्षेत्र के बरूआपुरा गांव निवासी कैलाश प्रजापति पुत्र सुखराम (उम्र 35 वर्ष).. ओम प्रकाश उर्फ भाज्जु पुत्र प्रेम नारायण (उम्र 35 वर्ष) अपनी बाइक Up 93 BN 7490 से झांसी सीपरी बाजार से रॉयल सिटी होते हुए अपने घर की ओर जा रहे थे तभी अचानक रॉयल सिटी के पास आ रही कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी जिससे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए एवं उनकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई ।

टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना 108 एंबुलेंस व डायल 112 पुलिस को दी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाए।