पूर्व प्रदेश स्तरीय स्पोर्ट्समैन पार्षद कैलाश मुखिया के निधन पर हुई शोकसभा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। अपने जमाने के प्रदेश स्तर के स्पोर्ट्समैन और गुरसरांय नगर पालिका परिषद के पूर्व पार्षद कैलाश मुखिया उम्र 65 वर्ष मातवाना का 17 जुलाई बुधवार को प्रातः अकस्मात निधन होने पर जगह जगह शोक सभायें हुईं और लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर शोक संतप्त आत्मा व परिवार को धैर्य धारण हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। शोकसभा में प्रमुख रूप से नगर पालिका अध्यक्ष गुरसरांय जयपाल सिंह राजू चौहान,चन्द्रप्रकाश चौरसिया,प्रसिद्ध यादव,रामनारायण पस्तोर,प्रकाश ठेकेदार,गोविंद्र सिंह परिहार,डॉ सुरेश,सरदार सिंह लल्ला,वेद प्रकाश पस्तोर पत्रकारों में प्रमुख रूप में कुंवर रामकुमार सिंह,हरिशचन्द्र नायक,आयुष त्रिपाठी,सुरेश सोनी सरसैड़ा,फूल सिंह परिहार,कौशल किशोर,शौकीन खान,कार्तिक पाठक सरसेड़ा,गोविंद्र प्रताप सिसोधिया,सुधीर सहित बड़ी संख्या में कस्बा व ग्रामीण क्षेत्र के लोग मौजूद थे।