पालतू कुत्ता चोरी होने से बच्चों का रो रो कर है बुरा हाल
1 min read

पालतू कुत्ता चोरी होने से बच्चों का रो रो कर है बुरा हाल

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। पालतू चीकू नामक कुत्ता चोरी चले जाने से कुत्ता मालिक अखिलेश तिवारी पच्चीसा नई बस्ती कटरा, गुरसरांय (झांसी)के बच्चा ऋषि तिवारी का रो रो कर बुरा हाल है और इस संबंध में अखिलेश तिवारी लगातार खोजबीन भी कर रहे हैं जिसको लेकर अखिलेश तिवारी ने कहां है की उक्त कुत्ता की जानकारी किसी को होने पर वह अखिलेश तिवारी के मोबाइल नंबर 7985074388 पर दें सूचना देने वाले को उचित पुरस्कार दिया जावेगा यह कुत्ता कोटरा घाट,थाना एरच क्षेत्र की सीमा से चोरी हुआ है।