थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार
1 min read

थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार

झाँसी – थाना जीआरपी झाँसी टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार,जिनके कब्जे से 03 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन बरामद ( अनुमानित कीमत 37 हजार 500 रुपये )  पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री योगेन्द्र प्रताप सिंह जीआरपी झाँसी टीम द्वारा आज दिनांक 17.07.2024 को रेलवे स्टेशन वीरागंना लक्ष्मीबाई झाँसी से 03 शातिर मोबाइल चोर धर्मेन्द्र वर्मा, आमिर खान उर्फ अरमान, राहुल देव की गिरफ्तारी करते हुये 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किये गये ।