दतिया में मातमी जुलूस के साथ निकल गया अलम शरीफ, 126 सालों से हो रहा है आयोजित
1 min read

दतिया में मातमी जुलूस के साथ निकल गया अलम शरीफ, 126 सालों से हो रहा है आयोजित

दतिया। मध्यप्रदेश के दतिया में सोमवार को देर रात दतिया में मातमी जुलूस के साथ निकल गया अलम शरीफ, दतिया में लगभग 126 साल से पूरे रीति रिवाज और परंपरा तरीके से निकाला जाता है, मातमी जुलूस अलम शरीफ की जियारत करने दिल्ली, कश्मीर, लखनऊ, अहमदाबाद, भोपाल, झांसी आदि क्षेत्र और प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से मनोकामना लेकर आते हैं श्रद्धालु, आपको बता दें दतिया में मुस्लिम शिया समुदाय लोगों द्वारा दतिया मातमी जुलूस के साथ हजरत अब्बास का आलम शरीफ निकल गया, जो नगर के हकीम इमाम बाड़े से टाउन हॉल, पटवा तिराहे ,किला चौक,दारूगर की पुलिया होते हुए गुलशने ने जेहरा इमाम बाड़े उस्तादों की हवेली तक निकाला गया। सभी लोगों ने हाजिरी ली और सभी श्रद्धालुओं को तबर्रूक प्रसादी वितरण किया गया, नगर में निकल गए मातमी जुलूस के दौरान सभी समुदाय के वर्ग के लोगों ने ऊपर चढ़कर हिस्सा लिया। स्थानीय लोगों की माने तो मोहर्रम की 9 तारीख को निकालने वाले मातमी जुलूस पिछले लगभग 126 साल से पूरे रीति रिवाज परंपरागत तरीके से मातमी जुलूस के साथ हजरत अब्बास का अलम शरीफ निकाला जाता है।आलम शरीफ जियारत दर्शन करने एवं अपनी मुरादे लेकर क्षेत्र प्रदेश समेत देश के कोने-कोने से श्रद्धालु आते हैं। और उनकी मुरादे पूरी होती है। मोहर्रम त्योहार को लेकर पुलिस के पुख्ता इन्तजार,