विश्व युवा कौशल दिवस के 15 जुलाई से 15 अगस्त तक भव्यता से होगे ऐतिहासिक कार्यक्रम
1 min read

विश्व युवा कौशल दिवस के 15 जुलाई से 15 अगस्त तक भव्यता से होगे ऐतिहासिक कार्यक्रम

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। 15 जुलाई को विश्व युवा कौशल दिवस पर द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने कहा युवा देश का भविष्य और अपार ऊर्जा का स्रोत है उनके कौशल को निखार कर हम देश को एक सकारात्मक दिशा प्रदान करने की दिशा में एक युवाओं को उनके आत्मनिर्भर बनाने के साथ-साथ प्राकृतिक संरक्षण और देश व राष्ट्र के निर्माण में युद्धस्तर पर रचनात्मक,व्योहारिक देश भक्ति और राष्ट्र निर्माण के लिए 15 जुलाई से 15 अगस्त 2024 को 77वें स्वतंत्रता दिवस को लगातार ऐतिहासिक यादगार के रूप में मनाया जावेगा। इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के युवा प्रभारी पंडित आयुष त्रिपाठी ने बताया कि 75वां स्वतंत्रता वर्ष के उपलक्ष्य में द हिंदू फाउंडेशन ने देश के अमर शहीद स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को शत-शत नमन करते हुए और युवा शक्ति को जागृति के लिए युवाओं के सहयोग से विशाल तिरंगा यात्रा हैवतपुरा क्रेशर पर दर्जनों गांव के युवाओं के जनसैलाब से निकालकर एक सशक्त भारत और हमारे देश का विश्व युवा कौशल ताकत का परिचय दिया था इस बार द हिंदू फाउंडेशन के राष्ट्रीय सचिव सुशील गुप्ता ने कहा वृहद वृक्षारोपण जल स्रोतों को बढ़ाना जल संरक्षणता और प्राकृति के संरक्षण के लिए विशेष काम किया जायेगा।

 

 

युवा आत्मनिर्भर,देश,राष्ट्र निर्माण के लिए रहें सक्रिय-अवनीश कुमार तिवारी

विश्व युवा कौशल दिवस पर डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने युवा साथियों से आग्रह किया है कि वह मद्यपान से पूरी तरह दूर रहें और अपने सभी साथियों को भी इसके लिए संकल्प लेकर बेहतरीन स्वास्थ्य और अपने बेहतरीन भविष्य के लिए प्राकृतिक,तकनीकी ज्ञान को अर्जित कर अपने कौशल के बल पर आत्मनिर्भर बनने के साथ साथ देश व राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निर्वाह करें।