गुरसरांय ऐतिहासिक तालाब माता मंदिर के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण में भारी अनियमितताएं,जनता के सामने पानी की बड़ी समस्या
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय (झाँसी)।तालाब माता मंदिर गुरसरांय का ऐतिहासिक तालाब के सौंदर्यीकरण से लेकर गहरीकरण काम के लिए शासन द्वारा 2 करोड रुपए उपलब्ध कराकर तालाब के पूरे कस्बे का जल संरक्षण से लेकर तालाब की सौंदर्यीकरण के बिस्तार के काम को कार्यदायी संस्था और ठेकेदारों ने मजाक बनाकर रख दिया है जहां सरकार की धनराशि का दुरूपयोग किया है और पूरे गुरसरांय नगर के लिए जल संकट खड़ा कर दिया है तालाब के बीचोबीच खोदकर मिट्टी का भारी अंबार लगा हुआ है जो रुक-रुक कर हो रही वर्षा से मिट्टी पुन: तालाब मे पहुंच रही है उधर दूसरी तरफ तालाब की मिट्टी को निकालने बाले ट्रैक्टरों ने काम करना इसलिए बंद कर दिया है की उनके ट्रैक्टर का भाड़ा कई दिनों से नहीं मिला जिसकों लेकर 13 जुलाई शनिवार को बड़ी संख्या में ट्रैक्टर बाले लोग थाना गुरसरांय पहुंचे और बताया की हमारे भाड़े के रुपया कई दिनों से तालाब का काम कराने बाले लोगो ने नहीं दिया है इससे साफ तस्वीर उभरती है की तालाब के सौंदर्यीकरण और गहरीकरण मजबूती के काम की जगह उक्त तालाब का प्राचीन स्वरुप खराब कर दिया है और काफी समय अबधि पर काम न होने से पूरे गुरसरांय नगर का जलस्तर तालाब खाली होने से गिर गया है जिससे कार्यदायी संस्था,ठेकेदार काम की मॉनिटरिंग कर रहे अधिकारियों की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान उठ रहे हैं दूसरी और शासन के आदेश और निर्देशों का संबंधित विभाग से लेकर ठेकेदारो द्वारा अनदेखा किया जाना सरकार की छवि को धूमिल किया जा रहा है जिससे पूरे गुरसरांय बासियों मे रोष व्याप्त है और गुरसरांय नगर में जल संकट खड़ा हो गया है कस्बा व क्षेत्र के लोगों ने जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन से इस संबंध में जल्द कार्यवाही की मांग की है।