मवेशियों के मांस- खाल टुकड़ों से भरे 2 ट्रकों को हिंदूवादी लोगो ने पकड़वाया
शरद अग्रवाल पत्रकार दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/विजावर/गुलगंज/मवेशियो के मांस खाल टुकड़ों से भरे 2 ट्रकों को हिंदुत्ववादी लोगों ने पकड़वाया और गुलगंज थाना पुलिस के हवाले किया बही गुलगंज पुलिस ट्रक चालकों से पूछताछ करने में जुटी दोनों ट्रैकों में जो खाल के टुकड़े पाये गये वह कानपुर से लोड किए गए हैं और तमिलनाडु जा रहे थे ट्रक चालकों के पास से वेघ दस्तावेज मिले ,बिल जीएसटी पास सभी कागज मौजूद है गुलगंज थाना प्रभारी गुरुदत्त शेषा ने दूरभाष पर जानकारी देते हुऐ बतलाया कि मौके पर ट्रैकों से तहसीलदार एसडीओपी ,वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में सैंपल लिए गए तथा वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई है लिए गए सैंपल जांच के लिए भिजवाए गए हैं जांच उपरांत अगर कुछ पाया जाता है तो वैधानिक कार्रवाई की जाएगी फिलहाल ट्रैकों को पुलिस थाना गुलगंज की निगरानी में थाना परिसर में रखा गया है