पहले पत्नी फिर बाद में पति ने आत्महत्या कर जीवन लीला की खत्म,एक दूसरे का प्रेम रहा चर्चा में
1 min read

पहले पत्नी फिर बाद में पति ने आत्महत्या कर जीवन लीला की खत्म,एक दूसरे का प्रेम रहा चर्चा में

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय (झांसी)। पति-पत्नी में आपसी तकरार होने के चलते 9 जुलाई मंगलवार को गुरसरांय थाना अंतर्गत ग्राम सेमरी में रिंकी पत्नी दीपू ने 1:00 बजे दिन में आग लगा ली जिससे उसके घर में कोहराम मच गया और आनन- फानन में परिवार व गांव के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसरांय लाएं जहां उसकी हालत चिंता जनक होने पर उसे मेडिकल कॉलेज झांसी रेफर कर दिया गया जहां इलाज दौरान 10 जुलाई बुधवार को प्रातः 4:00 बजे लगभग रिंकी की मौत हो गई। इधर ग्राम सेमरी में उसके दीपू पुत्र वनमाली उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम सेमरी को जब अपनी पत्नी के बारे में मृत्यु की सूचना मिली तो दीपू ने अपने घर के पास बाडे़ में घर के बाहर निकली ठड़िया में रस्सी बांधकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली 10 जुलाई बुधवार को 10:00 बजे लगभग इसकी सूचना गांव के लोगों ने थाना गुरसरांय दी जिस पर थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी गुरसरांय थाना पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से सभी एगलों पर जांच की शव को पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए मऊरानीपुर भेज दिया गया है वही झांसी मेडिकल से पोस्टमार्टम होकर मृतक पत्नी का शव रिंकी का नहीं आया था बताया जा रहा है दोनों पति-पत्नी में आपस में बहुत ही प्रेम था और किसी बात को अनमन होने के चलते दीपू की पत्नी ने अपने शरीर को आग के हवाले कर दिया था जिससे उसकी पत्नी रिंकी की मौत हुई और उसका पति दीपू यह गंभीर हादसा नहीं झेल सका और आत्महत्या जैसा कदम उठाकर फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला खत्म कर ली पति-पत्नी में इतना प्रेम था की उसकी अभी तक आपस में झगड़ा होने की कोई खबर गांव व रिश्तेदारों में नहीं थी और यह प्रेम कहानी पति-पत्नी दोनों ने कुछ घंटे के अंतराल पर अपनी जीवन लीला दोनों ने खत्म कर ली है। उक्त पति-पत्नी का एक 8 वर्षीय पुत्र बॉबी नाम का बच्चा भी है। इस घटना को लेकर पूरे क्षेत्र में चर्चा का बाजार गरम है।

 

सुखद व दु:खद पल….

रिंकी,दीपू ने सात फेरे लेते समय हर पल एक दूसरे का सुख-दुख में साथ रहने का संकल्प लिया था किसी को क्या मालूम था कि वह दोनों पति-पत्नी की शादी की विदाई के बाद दोनों की चिताएं एक साथ जलेगी लेकिन आज दोनों की मौत के बाद चिताएं भी ग्राम सेमरी में साथ-साथ जली आज पूरे दिन डिप्टी एसपी गरौठा राजेश कुमार राय,गुरसरांय थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी गुरसरांय महिला,पुरुष पुलिस के साथ पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए तो ग्राम सेमरी सहित आसपास गांव के लोग भी दोनों की चिताएं जलने में साथ रहे इस दुखद घटना पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कुलदीप यादव सेमरी सहित क्षेत्र के लोगों ने गहरा शोक व्यक्त किया है।