गुरसरांय में शासन की मंशा अनुरूप विकास को सुपरफास्ट गति देने उतरे डिप्टी कलेक्टर
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झांसी)। राज्य सरकार की बुन्देलखण्ड में महत्वपूर्ण हर घर जल हर घर नल योजना को 2024 के पहले चालू होकर आम जनता को पेयजल उपलब्ध कराने की मंशा को जल निगम और इसकी कार्यदायी संस्था ने लापरवाही और भ्रष्टाचार के चलते काम समय से पूरा न होने से अब राज्य सरकार से लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। गरौठा के युवा तेजतर्रार डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी और नगर पालिका परिषद गुरसरांय के अधिशाषी अधिकारी अरविंद कुमार ने 10 जुलाई बुधवार को आज कस्बे के 8 वार्डो में गली गली पैदल चलकर बिछाई गई पाइप लाइनें और सड़कों की स्थिति से लेकर सफाई व्यवस्था को मौके पर जाकर परखा इस दौरान नगर पालिका का स्टाफ निरीक्षण दौरान साथ रहा। डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी ने अधिशाषी अधिकारी को सफाई व्यवस्था युद्ध स्तर पर चलाए जाने के निर्देश दिए और उन्होंने जल निगम द्वारा पाइप लाइनें बिछाने से खराब हुई सड़कों को सुधरवाने के लिए व हर घर नल योजना जल्द से जल्द चालू किए जाने के बारे में संबंधित विभाग से कहा है। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर और अधिशाषी अधिकारी ने गुरसरांय मऊ रोड,गुरसरांय रामनगर रोड और मुख्य मार्गों पर रखे गुम्मों को हटवाने को लेकर पालिका प्रशासन को निर्देशित किया ताकि आवागमन में किसी प्रकार का व्यवधान न हो सके। सालों बाद नवआगुंतक उपजिलाधिकारी गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने जनता की प्रमुख समस्याओं को मौके पर जाकर परखा है और त्वरित गति से निस्तारण के लिए कहा है इसको लेकर आज जनता में डिप्टी कलेक्टर की प्रशंसा की जा रही है और उम्मीद जागी है कि जिलाधिकारी झांसी के कुशल निर्देशन में उप जिलाधिकारी गरौठा अब शासन और जनता की मंशा अनुरूप धरातल पर काम करके विकास को सुपरफास्ट गति देने जा रहे हैं।