वृक्षारोपण कर स्वास्थ्य सेवा विस्तारीकरण जलवायु संरक्षण पर हुई कार्यशाला
1 min read

वृक्षारोपण कर स्वास्थ्य सेवा विस्तारीकरण जलवायु संरक्षण पर हुई कार्यशाला

रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय

गुरसरांय(झांसी)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 76 वें स्थापना दिवस के तत्वाधान में युवाओं जागरूक नागरिकों और समाजसेवियों ने आज 9 जुलाई मंगलवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी के मुख्य आतिथ्य और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अंशुमान तिवारी की अध्यक्षता में वृहद वृक्षारोपण कर वृक्ष लगाओ वृक्ष बचाओ के साथ स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतरीन विस्तारीकरण को लेकर एक कार्यशाला की गई।जिसमें प्रदेश सरकार से अटल श्री राजकीय सम्मान से पुरुष्कृत हो चुके ज्योतिषाचार्य पंडित दीपेन्द्र अड़जरिया ने कहा कि वृक्ष लगाना और उनको सरंक्षणता देना एक पुनीत पवित्र काम है और गुरसरांय स्वास्थ्य केन्द्र के विस्तारीकरण हेतु मेरा हर प्रकार से सक्रिय सहयोग रहेगा। इस मौके पर अखिल भारतीय गायत्री परिवार के प्रमुख सतीश चौरसिया ने कहा कि प्रकृति धरा का श्रृंगार वृक्षारोपण,जल संरक्षण से करके ही पर्यावरण संकट से बचा जा सकता है इसलिए सभी की जन सहभागिता आवश्यक है वहीं नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि गोविंद्र प्रताप सिसोदिया ने कहा कि वृक्षारोपण करके मात्र हमको नहीं रुकना है बल्कि अपने बच्चों जैसी देखभाल करके वृक्षों को संरक्षणता देकर प्राकृतिक जलवायु संतुलन बनाने के लिए काम करना होगा।थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने कहा कि विद्यार्थी परिषद के युवाओं ने और जागरूक नागरिकों ने वृक्षारोपण व स्वास्थ्य केन्द्र के विस्तारीकरण हेतु जो काम किया है वह सराहनीय है और सभी लोगों को ऐसे अच्छे प्रकृति के संरक्षण व जनकल्याण के लिए स्वास्थ्य सेवाओं पर हो रहे काम एक नजीर बनेंगे। बतौर मुख्य अतिथि पद से संबोधित करते हुए डिप्टी कलेक्टर गरौठा अवनीश कुमार तिवारी ने कहा अधिक से अधिक वृक्षारोपण करके और वृक्षों को बचाकर एक नई क्रान्ति हम सभी युवाओं को व्यवहारिक रूप में लाकर जलवायु संतुलन बनाने का काम करना होगा और मैं 24 घटें ऐसे अच्छे महान पवित्र काम के लिए उपलब्ध रहूंगा। आज यहां युवाओं जागरूक नागरिकों और मीडिया के लोगों ने जो वृक्षारोपण स्वास्थ्य,सेवा विस्तार पर कार्यशाला की है वह निश्चित ही आने वाले समय में यादगार होगी। कार्यक्रम का संचालन कुंवर रामकुमार सिंह ने किया। अध्यक्षता कर रहे डॉक्टर अंशुमान तिवारी ने कहा कस्बा व क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों,अधिकारियों,जन प्रतिनिधियों,मीडिया के लोगों का आज जो विशाल वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वास्थ्य सेवाओं को विस्तारीकरण को लेकर कार्यशाला हुई है निश्चय ही आने वाला समय में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसरांय अपने में प्रदेश में स्वास्थ्य सेवा का मॉडल रुप में दिखेगा। इस मौके पर स्वास्थ्य केन्द्र परिसर में डिप्टी कलेक्टर अवनीश कुमार तिवारी और बड़ी संख्या में लोगों ने मिलजुल कर वृक्षारोपण किया। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर से कुछ पत्रकारों ने पूछा कि अवैध रूप से वृक्ष काटने वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही होगी उन्होंने साफ कहा इस पर कहीं से भी अवैध रूप से वृक्ष काटने की शिकायत पर ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जावेगी। इस मौके पर प्रमुख रूप से कुंवर रामकुमार सिंह,निवर्तमान जिला संयोजक झांसी हरिशचंद्र नायक,सहसंयोजक नीतेश अग्रवाल,आयुष त्रिपाठी,अखिलेश तिवारी छिरोरा,सोम मिश्रा,कौशल किशोर,जिला शारीरिक प्रमुख रिंकल देवलिया,पारस देवलिया,धर्मेन्द्र सोनी बल्ले,शिवम देवलिया,नीरज पाठक,शौकीन खान,पारस नायक,सुरेश सोनी सरसैड़ा,सार्थक नायक,बलराम पटेल,कार्तिक पाठक सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।