जनता जनार्दन का आभार जताने बिजावर पहुंचे केन्द्रीय मंत्री डॉ वीरेन्द्र कुमार खटीक
शरद अग्रवाल दैनिक बुंदेलखंड बुलेटिन जिला ब्यूरो चीफ छतरपुर
छतरपुर/बिजावर विधानसभा क्षेत्र की जनता का आभार जताने टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से एक बार फिर निर्वाचित होने के बाद सांसद डॉक्टर बीरेंद्र कुमार खटीक बिजावर पहुंचे जहां बिजावर विधानसभा अंतर्गत आने वाले ग्राम अंगौर, गुलगंज, रजपुरा ,मऊखेरा ,गोपालपुरा, भारतपुरा ,बिजावर नगर पहुंचकर पैदल नगर भ्रमण कर डाकखाना चौराहा, जनपद पंचायत, पिपट तिराहा, नयागांव ,हटवाहा ,रंगोली तिराहा ,मातगुवा ,चौका, आदि ग्रामों में जगह जगह केंद्रीय मंत्री का जगह-जगह भव्य स्वागत कर तुला दान किया गया । टीकमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से सांसद बीरेंद्र कुमार खटीक चौथी बार, जबकि लगातार आठ बार सांसद निर्वाचित हुए हैं जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत से जीत दिलाई है। और दूसरी बार मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री बनाए गए हैं। उन्हें एक फिर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सांसद बीरेंद्र कुमार खटीक बिजावर पहुंचे तो भाजपा विधायक राजेश शुक्ला (बबलू भैया) पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भूपेन्द्र गुप्ता सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया गया और नगर भ्रमण कराया गया जहां सभी आम जनों का आभार सांसद ने ज्ञापित किया। वहीं अटल कम्युनिटी हॉल में मतदाता कार्यकर्ता अभिनंदन समारोह का आयोजन भी किया गया जहां कार्यकर्ता मतदाताओं पर सांसद ने पुष्प वर्षा कर भाजपा को विजय श्री दिलाने तथा मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनाने पर सभी आमजनों का आशीर्वाद प्राप्त कर आभार जताया। कार्यक्रम के उपरांत बिजावर विधायक राजेश शुक्ला बबलू भैया के निज निवास पर केंद्रीय मंत्री सांसद वीरेंद्र कुमार के साथ हजारों की संख्या में विधायक निवास पर स्वरुचि भोज कराया गया
इस अवसर पर विधायक राजेश शुक्ला ने कहा माननीय सांसद श्री वीरेंद्र कुमार जी का सहयोग एवं मार्गदर्शन बिजावर विधानसभा क्षेत्र विकास के लिए प्राप्त होता है जो हमें जन सेवा के लिए नवीन ऊर्जा प्रदान करता है