बबीना स्टेशन रोड पर स्तिथ बैग की दुकान व बियर शॉप की दुकान में लगी आग
1 min read

बबीना स्टेशन रोड पर स्तिथ बैग की दुकान व बियर शॉप की दुकान में लगी आग

बबीना स्टेशन रोड पर स्तिथ बैग की दुकान व बियर शॉप की दुकान में आज सुबह लगभग 3.30 बजे आग लग गयी जिसमे बैग की दुकान जलकर राख हो गयी वहीं बियर शॉप की दुकान को भी काफी नुकसान हुआ I
रात में गश्त कर रही पुलिस व होमगार्ड ने जैसे ही आग की लपटों को देखा तो मोहल्ले में लोगो को जगाया और मोहल्ले वालों ने पुलिस के साथ मिलकर आग को बुझाया I फायर ब्रिगेड को सूचना दी लेकिन जब तक 95 प्रतिशत आग पर काबू कर लिया गया था । फायर ब्रिगेड का वाहन झाँसी से बबीना करीब 1 घंटे में पहुंचा जब तक लोकल थाना पुलिस व मोहल्ले वालों आग पर काबू कर लिया था दी, मोहल्ले वालों के सूचना पर बैग मालिक ब्रजेश यादव व बियर शॉप मालिक नीलेश राय भी मौके पर पहुंच गए थे I आग के कारणों का पता नही चल सका ।