मेडिकल व्यापार मंडल ने मेडिकल पर अतिक्रमण हटाने के लिए डीएम झांसी को ज्ञापन दिया
झाँसी। आज मेडिकल व्यापार मंडल झांसी के अध्यक्ष डॉ विजय भारद्वाज एवं महामंत्री एडवोकेट शिरोमणि जैन के संयुक्त तत्वाधान में जिलाधिकारी महोदय झांसी को ज्ञापन दिया गया
मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 1 से गेट नंबर 4 तक बढ़ते जाम और रोड के दोनों तरफ फैलते अतिक्रमण को हटाया जाए और जो सड़क करगुवा जी जैन मंदिर खाटू श्याम मंदिर कैमासन देवी मंदिर एवं विभिन्न कॉलोनीयों करगुवा जी गांव शंकरगढ़ एवं भगवंतपुर एवं मेडिकल की इमरजेंसी वार्ड को जोड़ता है इन सभी के लिए रास्ता खोला जाए और गेट नंबर 2 के सामने रोड पर जो बैरिकेडिंग लगाकर रोड बंद कर दिया उसे तत्काल हटाकर श्री 1008 पारसनाथ चौराहा बनाया जाए और रोड के चौड़ीकरण किय जय मेडिकल बाउंड्री वॉल के तरफ लगी हुई रेलिंग विपरीत साइड में रोड पर बनी हुई पट्टी जिसकी आड़ में सर्विस लाइन पर हो रहे अतिक्रमण को को हटाया जाए जिससे आए दिन लगने वाले जाम और मरीजों को विलंब से मिलने वाला स्वास्थ्य लाभ होने वाले एक्सीडेंट को तुरंत रोका जा सके इसके लिए मेडिकल व्यापार मंडल ने जिला अधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन सोपा और अपनी मांगों को तत्काल पूर्ण करने के लिए कहा
निम्न लोक उपस्थित रहे कोषाध्यक्ष कृष्ण मुरारी गुप्ता उपाध्यक्ष पंकज मिश्रा नोटा बादाम सिंह यादव तनवीर आलम लालजी गुप्ता अनिल खरे डॉक्टर बीके गुप्ता सतीश गुप्ता अवधेश पटेल प्रिंस कटियार अरविंद भार्गव गब्बर सिंह यादव काजू महाराज रोहित यादव मुकेश सक्सेना राहुल श्रीवास आदि लोग उपस्थित रहे