गुरसरांय पुलिस का शाम को पैदल गश्त दिन में शिक्षण संस्थानों बैंकों पर कड़ा रहा पहरा
रिपोर्ट-शौकीन खान/कौशल किशोर गुरसरांय
गुरसरांय(झाँसी)। गुरसरांय पुलिस ने 8 जुलाई सोमवार को जिले के पुलिस कप्तान राजेश एस द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण महा अभियान के तहत डिप्टी एसपी गरौठा राजेश कुमार राय एवं थानाध्यक्ष गुरसरांय इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी की देखरेख में गुरसरांय महिला और पुलिस टीम ने संयुक्त रूप से कस्बे के प्रमुख चौराहों से लेकर प्रमुख सड़कों बाजारों,सार्वजनिक स्थानों पर,धार्मिक स्थलों पर मुस्तैदी के साथ पुलिस गश्त किया। इस दौरान पुलिस की निगाहें असामाजिक तत्वों से लेकर मुख्य सड़कों पर नियम विरुद्ध वाहन चलाकर व वाहनों को सड़क के बीचों बीच वाहन रखने से आवागमन अवरुद्ध करने पर विशेष फोकस रहा और इस दौरान उन्होंने कई वाहन चालकों को सख्त लहजे में ट्रैफिक नियमों का पालन करने के साथ-साथ बीच सड़क पर वाहन खड़े न करने को रोका,और सख्त लहजे में चेतावनी दी की अभिभावक बच्चों को वाहन चलाने के लिए नहीं दें, ताकि किसी भी दुर्घटना व अप्रिय घटना से बचा जा सके, दूसरी तरफ इंस्पेक्टर संतोष कुमार अवस्थी ने दिन में बैंकों के आसपास व शिक्षण संस्थाओं के आस-पास विशेष पुलिस व्यवस्था तेज कर साइबर क्राइम से लेकर असामाजिक तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रही।